चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. फ्लेमिंग ने आईपीएल में हाई स्कोरिंग मैच को लेकर कहा कि, बल्ले और गेंद में बैलेंस होना जरूरी है. फ्लेमिंग ने हालांकि ये भी माना कि चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर्स छक्के लगाने में संघर्ष कर रहे हैं. चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में कुल 31 छक्के लगाए हैं. वहीं लखनऊ के बैटर निकोलस पूरन ने अकेले ही 31 छक्के लगा दिए हैं.
हमारे बल्लेबाज छक्के नहीं लगा पा रहे हैं: स्टीफन फ्लेमिंग
चेन्नई के लिए जैसे जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं, उनके लिए टूर्नामेंट मुश्किल होता जा रहा है. चेन्नई की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. टीम ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है.
फ्लेमिंग ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमारी टीम में छक्के लगाने की दिक्कत है. लेकिन सबकुछ छक्का मारना ही नहीं होता है. मुझे पता है कि मैच में छक्के लगाना सबसे ऊपर है. लेकिन कई टीमें ऐसी हैं जो बेहतरीन बैटिंग कर रही है. ऐसे में उस दिन मैं निराश हो जाऊंगा जब ये गेम सिर्फ बेसबॉल कॉम्पिटिशन बनकर रह जाएगा. क्योंकि फिर तो सिर्फ चौके- छक्कों की चर्चा होगी. लेकिन क्रिकेट तभी सुंदर दिखता है जब गेंद और बल्ले में बैलेंस रहता है. कई बार ऐसा नहीं हो पाता. लेकिन मुझे स्किल पसंद है.
बैट और बॉल में बैलेंस जरूरी
फ्लेमिंग ने आगे कहा कि, आप मैच में उतरकर सीधे छक्के नहीं मार सकते हो. कई खिलाड़ी बिल्कुल निडर होकर खेलते हैं. चाहे वो रन बना रहे हों या नहीं. अंत में टूर्नामेंट सबकुछ बताएगा. हालांकि कंडीशन अहम रोल निभाते हैं. हम देख रहे हैं कि दुनिया के कई टॉप खिलाड़ी शानदान खेल दिखा रहे हैं. चाहे कंडीशन जो भी हो, वो अच्छा खेल रहे हैं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपना मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलना है. फ्लेमिंग ने कहा कि हमारे लिए ये बड़ा चैलेंज है और इसमें कोई दो राय नहीं. हमें छोटे कदम पर ध्यान देना होगा और कमाल करना होगा. पिछले मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए, इसलिए हमारी हार हुई.