IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में जल्द ही पवेलियन बनने वाला है. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान ने इसे अपने लिए बड़ा सम्मान बताया है. रोहित ने कहा कि जब मैं बच्चा हुआ करता था तब मुझे इस स्टेडियम में घुसने भी नहीं दिया जाता था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में ऐलान किया किया रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े मैदान में स्टैंड बनाया जाएगा. बता दें कि रोहित के अलावा अजीत वाडेकर, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के भी स्टैंड्स होंगे.
अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बोला हमला, धोनी पर भी साधा निशाना, कहा- पहले लोग इस टीम...
मैं जब बच्चा था तब मुझे यहां आने नहीं दिया जाता था: रोहित
चेन्नई को मात देने के बाद रोहित से जब स्टैंड को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये सम्मान की बात है. मैंने पहले बता चुका हूं कि, जब मैं बच्चा था तब मुझे यहां पर आने नहीं दिया जाता था. लेकिन मैंने अपनी पूरी क्रिकेट यहीं खेली है. और अब मेरे नाम पर स्टैंड होना. इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. जैसे ही मेरा नाम आएगा, मैं पता नहीं कैसा रिएक्ट करूंगा.
बता दें कि वर्तमान में रोहित शर्मा महान बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. वहीं कप्तान के तौर पर भी रोहित का नाम काफी बड़ा है. रोहित ने 10 महीनों के भीतर दो आईसीसी खिताब जीत लिए हैं. रोहित के नाम काफी रिकॉर्ड्स हैं जिसमें वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर 264 रन की पारी है.
रोहित ने आगे कहा कि, क्रिकेट खेलने के शुरुआती दिनों में कोई भी ये सब नहीं सोचता है और न ही किसी का ऐसा सपना होता है. लेकिन मुझे याद है, मैं वानखेड़े के बाहर खड़ा रहता था जिससे मैं मुंबई टीम की प्रैक्टिस देख सकूं. मैं साल 2003-04 की बात कर रहा हूं. उस दौरान टीम रणजी का अभ्यास करती थी. हम अंडर 14-16 की ट्रेनिंग खत्म कर यहां आते थे. रेलवे ट्रैक पार करते थे. लेकिन उस दौरान स्टेडियम के भीतर घुसने नहीं दिया जाता था. ये काफी मुश्किल था. ऐसे में मुझे सबकुछ याद आ रहा है.
बता दें कि लगातार फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा का आईपीएल में आखिरकार बल्ला चल गया है. रोहित ने 45 गेंदों पर 76 रन ठोक मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स पर 9 विकेट से जीत दिला दी. चेन्नई ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 176 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई ने 1 विकेट गंवा 177 रन ठोक 9 विकेट से मैच जीत लिया.