वैभव सूर्यवंशी उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोक दिया. सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ये कमाल किया. वैभव आईपीएल इतिहास में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने उस वक्त ही कमाल कर दिया जब उन्हें राजस्थान ने अपनी टीम के भीतर शामिल किया था.
भारतीय फैंस को बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज के प्रदर्शन में गिरावट को लेकर टीम के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब वो पहले जैसा नहीं रहा
वैभव ने आईपीएल में उस वक्त एंट्री ली जब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए. ऐसे में पहले मैच की पहली गेंद पर ही सूर्यवंशी ने छक्का ठोक दिया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ये कमाल किया. लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत थी क्योंकि इसके बाद उन्होंने 35 गेंद पर शतक ठोका और आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.
कभी मत बदलना अपना खेल: गांगुली
इस बीच लेजेंड्री भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की और दोनों ने काफी बातें भी की. ईडन गार्डन्स के मैदान पर दोनों के बीच मुलाकात हुई जब केकेआर और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया. ऐसे में गांगुली ने सूर्यवंशी से सिर्फ यही कहा कि, उन्हें अपना गेम बदलने की जरूरत नहीं है और जिस तरह वो निडर होकर खेल रहे हैं. उन्हें ऐसे ही खेलते रहना है.
गांगुली ने कहा कि, मैंने तुम्हारा गेम देखा है. जिस तरह से तुम खेल रहे हो, वैसे ही खेलते रहो. निडर होकर खेलते रहो. तुम्हें अपने गेम में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है. वैभव को 1.1 करोड़ रुपए में राजस्तान ने साइन किया था. ऐसे में ये बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानता है. वैभव बिहार के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं.
हाल ही में राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा था कि, वैभव को अपना गेम एंजॉय करना चाहिए और ज्यादा चीजों के साथ कंफ्यूज नहीं होना चाहिए. इस स्टेज पर उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना है. सबकुछ आसान रखना है और क्रिकेट को एंजॉय करना है. वो काफी पॉजिटिव खेल रहे हैं और इसमें कोई सीक्रेट नहीं.