Who is Ashutosh Sharma: पेट भरने के लिए अंपायरिंग की, कोच से मनमुटाव के बाद डिप्रेशन में रहे, जानें कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा

Who is Ashutosh Sharma: पेट भरने के लिए अंपायरिंग की, कोच से मनमुटाव के बाद डिप्रेशन में रहे, जानें कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा
जीत का जश्‍न मनाते आशुतोष शर्मा

Highlights:

आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन बनाए.

आशुतोष पंजाब किंग्‍स का भी हिस्‍सा रह चुके हैं.

आशुतोष एक समय डिप्रेशन में थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से आईपीएल 2025 के चौथे मैच में जीत छीनने वाले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आशुतोष शर्मा रातोंरात स्‍टार बन गए हैं. कभी पेट भरने के लिए अंपायरिंग तक करने वाले आशुतोष की चारों तरफ वाहवाही हो रही है. उन्‍होंने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन ठोककर दिल्‍ली को जीत दिलाई. 210 रन के टार्गेट के जवाब में दिल्‍ली ने एक समय अपने तीन विकेट सात रन पर गंवा दिए थे और आधी टीम महज 65 रन के भीतर ही आउट हो गई थी. इसके बाद आशुतोष ने टीम को संभाला और एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. वह प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे.

आशुतोष दिल्‍ली के स्‍टार बन गए हैं, मगर आईपीएल में चमकने तक का उनका सफर डिप्रेशन के अंधकार से भरा रहा. दरअसल चंद्रकांत पंडित के मध्‍य प्रदेश के हेड कोच बनने के बाद आशुतोष के लिए चीजें थोडी मुश्किल हो  गई थी. कोच के साथ उनके मनमुटाव की खबरें आने थी. उन्‍हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था. वह डिप्रेशन में रहने लगे थे. उन्‍होंने कुछ समय पहले खुद एक इंटरव्‍यू में इसका खुलासा किया था. उन्‍होंने कोच का नाम लिए बिना कहा था- 

मैं जिम जाता और अपने होटल के कमरे में जाकर सो जाता. मैं डिप्रेशन में डूबता जा रहा था और किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरी गलती क्या थी. मध्य प्रदेश में एक नए कोच आए थे और उनकी पसंद-नापसंद बहुत मजबूत थी और ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. 

पिछले साल  सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश के ख्लिााफ 11 गेंदों में फिफ्टी जड़कर युवराज सिंह के सबसे तेज टी20  फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उनके इस यादगार प्रदर्शन पर पंजाब किंग्‍स के बैटिंग कोच संजय बांगड़ की नजर पड़ी और फिर उन्‍हें पंजाब के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया. जिसके बाद उनका एक नया सफर शुरू हुआ. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में आशुतोष को दिल्‍ली ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

 

पेट भरने के लिए अंपायरिंग

मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्‍में आशुतोष ने महज 8 साल की उम्र में ही क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था और फिर इस सपने को पूरा करने के लिए वह से दूर इंदौर आ गए. उस वक्‍त उनके पास खाना खरीदने के भी पैसे नहीं थी. इसीलिए उन्होंने मैचों में अंपायरिंग करके एक वक्‍त के खाने का इंतजाम करते. वह काफी छोटी सी जगह रहते थे. इन संघर्षों के बावजूद उन्‍होंने क्रिकेटर बनने का सपना नहीं छोड़ा और दिन रात अपने सपने को पूरा करने में लग गए. 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 के कारण पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर की खुल गई किस्‍मत, न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम से आया बुलावा