IPL 2025: कौन हैं प्रियांश आर्य जिन्होंने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के, अब पंजाब किंग्स ने खाली की तिजोरी, 30 लाख से सीधे पहुंचे करोड़ों में

IPL 2025: कौन हैं प्रियांश आर्य जिन्होंने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के, अब पंजाब किंग्स ने खाली की तिजोरी, 30 लाख से सीधे पहुंचे करोड़ों में
डीपीएल में छक्का उड़ाते प्रियांश आर्य

Story Highlights:

Priyansh Arya: प्रियांश आर्य को 3.8 करोड़ मिले हैं

Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने आर्य को अपनी टीम में लिया है

IPL Mega Auction: मेगा नीलामी में में दूसरे दिन आर्य का नंबर आया

Priyansh Arya: क्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने पहली बार आईपीएल मेगा नीलामी में प्रियांश आर्य का नाम सुना. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी ने बवाल काट दिया और अपनी पहली ही नीलामी में वो 3.8 करोड़ रुपए में बिक गए. प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए कुल 4 टीमों के बीच जंग देखने को मिली. इसमें आरसीबी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का नाम शामिल था.  प्रियांश वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 6 छक्के लगाए थे.

एक ओवर में लगाे थे 6 छक्के

प्रियांश आर्य की बेस कीमत 30 लाख रुपए थी. ऐसे में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. ये पहली बार नहीं है जब आर्य ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया है. इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने स्पिनर मनन भार्द्वाज को एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. और इसी प्रदर्शन के दम पर अब वो आईपीएल में बिके हैं.

ठोके थे 600 से अधिक रन

प्रियांश घरेलू टी20 क्रिकेट मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन थे. उनसे पहले लियो कार्टर, रॉस व्हाइटली और हजरतुल्लाह जजई ऐसा कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में युवराज सिंह, कायरन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी (दो बार) ने यह उपलब्धि हासिल की है. 23 साल के बल्लेबाज ने इस साल सितंबर में हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में सिर्फ 10 मैचों में 600 से अधिक रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में अब तक केवल 11 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन पारी की शुरुआत करने की उनकी क्षमता और छक्के मारने की क्षमता ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

वह 2019 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने नवंबर 2021 में उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. आर्य ने अपने करियर में अब तक पांच लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. आर्या 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर चमके, उन्होंने सात पारियों में 31.71 की शानदार औसत और 166.91 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए. आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद, उन्हें शुरुआत में कोई नहीं खरीद पाया. हालांकि, उनकी किस्मत ने करवट ली क्योंकि बाद में पंजाब किंग्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है.

ये भी पढ़ें