चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...
मैच के बीच टोपी पहनते एमएस धोनी

Story Highlights:

माइकल हसी ने कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को अभी नहीं उतारेंगे

हसी ने कहा कि उन्हें अभी भी अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा है

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने टीम की लगातार 5 वीं हार के बाद बड़ा बयान दिया है. 11 अप्रैल को चेन्नई को चेपॉक में केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद चेन्नई ने लगातार तीन मैच अपने घरेलू मैदान पर गंवा दिए हैं. इस बीच पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंसम में माइकल हसी ने कहा कि, मैं इसपर बहस नहीं करूंगा कि वो अपने चरम पर नहीं हैं. हमारे पास पहले भी कई ऐसे खिलाड़ी रह चुके हैं जिन्होंने कमाल किया है और इसमें सबसे बड़ा उदाहरण शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे हैं. 

हम युवा खिलाड़ियों को अभी नहीं उतारेंगे: हसी

हसी ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों के पास अभी काफी क्रिकेट बची है और वो और ज्यादा योगदान दे सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनका बेस्ट पार हो चुका है. अभी और तगड़े प्रदर्शन आने बाकी हैं. बता दें कि चेन्नई की टीम में युवा शेख रसीद और आंद्रे सिद्धार्थ भी हैं. लेकिन हसी का मानना है कि उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों पर अभी भी भरोसा है और वो युवा खिलाड़ियों को इस तरह मैदान पर नहीं उतारना चाहते हैं. 

हमें अभी भी अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा है: हसी

हसी ने कहा कि, युवा खिलाड़ियों की बात करें तो हम तभी उन्हें चुनेंगे जब वो प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेंगे. हमारे पास कुछ टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जो मौके का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कई बार जब टीमों को लगता है कि वो टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हैं तो वो युवाओं को मैदान पर उतार देते हैं. हमारी मानसिकता ऐसी नहीं है. हम यहां आगे बढ़ने आए हैं और हम इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे. 

बता दें कि चेन्नई की टीम इस हार के बाद पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच गई है. टीम को अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना में खेला जाएगा. चेन्नई की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह फ्लॉप रही. चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आने वाले समय में ये टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. 
 

ये भी पढ़ें :-