मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरी हार मिली है. टीम को गुजरात टाइटंस ने 36 रन से हरा दिया. इससे पहले टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. मुंबई की टीम इसलिए भी अच्छा नहीं कर पा रही है क्योंकि टीम को सही शुरुआत नहीं मिल पा रही है. रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं लेकिन अब तक रोहित पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ 0 और गुजरात के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा को रन बनाने होंगे
पिछले कुछ सालों से रोहित का आईपीएल में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और यही कारण है कि टीम जीत नहीं पा रही है. पिछले 5 सालों में सिर्फ एक बार रोहित ने आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में अब उनपर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा पर हमला बोला है.
रोहित को सीजन में 700-800 रन ठोकने होंगे: तिवारी
मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर कहा कि, देखिए मैं यहां ज्यादा कड़ा रुख नहीं अपनाना चाहता लेकिन मुझे करना होगा. आपको कुछ खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहना पड़ता है. समय आ गया है कि रोहित को अब रन बनाने होंगे. रोहित जैसे खिलाड़ियों पर 400 रन नहीं जमते हैं. अगर वो शतक बनाते हैं फिर ठीक है. लेकिन 800-900 रन वाले सीजन कहां गए. रोहित इस सीजन में वो हाइप नहीं कर पा रहे हैं. विराट कोहली हमेशा रन क्यों बनाते हैं. रोहित को भी बनाने होंगे और वो भी 600-700.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, रोहित को ऑरेंज कैप हासिल करना होगा. मुझे उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इसलिए आपको पिछले साल रिटेन किया गया था. इतने सारे विवाद के बाद मुझे लग रहा था कि वो छोड़कर चले जाएंगे लेकिन इसके बावजूद वो रिटेन हुए. लेकिन पिछले दो मैचों से वो रन हीं बना पा रहे हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने साल 2020 में आईपीएल जीता था. तब से लेकर अब तक टीम फ्लॉप रही है. टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है और हार्दिक पंड्या को कप्तानी दी है. लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी मुंबई की किस्मत नहीं बदल पा रही है.