IPL 2025: मुंबई इंडियंस RCB से खेलेगी केवल एक मैच लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के होंगे दो मुकाबले, जानिए क्यों होगा ऐसा

IPL 2025: मुंबई इंडियंस RCB से खेलेगी केवल एक मैच लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के होंगे दो मुकाबले, जानिए क्यों होगा ऐसा
मुंबई इंडियंस और आरसीबी का मैच 7 अप्रैल को है.

Highlights:

मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 में एक ही मैच होगा.

आईपीएल 2025 में 65 दिन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के आपस में दो मैच होंगे.

आईपीएल 2025 का शेड्यूल आ चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को मुकाबले से टूर्नामेंट शुरू होगा. 25 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में 65 दिन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. हरेक टीम एक बार फिर से 14-14 मैच आईपीएल में खेलेगी. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के आपस में दो मैच होंगे. पहले दोनों टीमें 23 मार्च को भिड़ेंगी फिर 20 अप्रैल को दोबारा टक्कर होगी. लेकिन मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 में एक ही मैच होगा. जानिए ऐसा क्यों होगा कि कुछ टीमें दो बार आपस में खेलेंगी तो कुछ केवल एक बार ही टकराएंगी.

आईपीएल में 2022 के सीजन से 10 टीमें हो चुकी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की एंट्री के साथ ऐसा हुआ. ऐसे में अब पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप बनाए जाते हैं. ऐसा होने पर एक टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से दो-दो मैच खेलती है, इससे उसके आठ मैच हो जाते हैं. वहीं दूसरे ग्रुप की पांच में से चार टीमों से उसका एक-एक मैच रहता है जबकि एक टीम से दो मुकाबले होते हैं. इस ग्रुप से उसके छह मुकाबले होते हैं. इस तरह से उसके कुल 14 मुकाबले होते हैं. 

आईपीएल 2025 में किस ग्रुप में कौनसी टीम

 

आईपीएल 2025 में केकेआर, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, सीएसके और पंजाब किंग्स एक ग्रुप का हिस्सा हैं. दूसरे ग्रुप में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. हरेक ग्रुप की पांचों टीमें आपस में एकदूसरे के साथ दो-दो मैच खेलेंगी. वहीं दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक और एक टीम से दो मैच होंगे. यही वजह है कि मुंबई का आईपीएल 2025 में आरसीबी के साथ एक ही मैच है. वह दूसरे ग्रुप की पांच टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस बार दो मैच खेलेगी. पिछले सीजन दोनों का एक ही मुकाबला था. इसी तरह से आरसीबी इस बार लखनऊ, हैदराबाद, गुजरात और मुंबई से एक-एक मैच खेलेगी.

आईपीएल शेड्यूल बनाते हुए वक्त यह देखा जाता है कि कौनसी टीम किससे इस बार दो मैच खेलेगी और किसके साथ उसका एक मैच होगा. इस दौरान हरेक टीम को बराबर रखा जाता है. भले ही चेन्नई-मुंबई, चेन्नई-आरसीबी जैसे मैचों के लिए फैंस की दीवानगी ज्यादा रहती है लेकिन जरूरी नहीं है कि ये टीमें आपस में दो बार लीग स्टेज में खेले ही. पिछले सीजन में चेन्नई का मुंबई के साथ एक ही मैच था.