GT vs SRH IPL today Match Updates: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला जाएगा और इस मैच से पहले गुजरात के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कप्तान शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले नेट पर उनकी फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा.
IPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले पायदान से हटाया, राजस्थान की हार से जानें पाइंट्स टेबल की हलचल
गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं आए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भेजा गया था. गिल की गैरमौजूदगी में राशिद खान ने टीम की कमान संभाली, जिसमें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शानदार शतक लगाया था और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाई थी. सोलंकी ने हैदराबाद के खिलाफ टीम के मैच से पहले कहा-
उनकी फिटनेस के बारे में बताऊं तो उनकी पीठ में थोड़ा खिंचाव है. हम बस सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं.वह आज (गुरुवार) ट्रेनिंग करेंगे. हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है.हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंद में 100 रन की पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है. उन्होंने कहा-
सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को नुकसान पहुंचा है या ऐसा कुछ भी हुआ है.हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए. उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया.
सूर्यवंशी आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है. वह आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले हैं. सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए थे. गेल ने 2013 में 30 गेंदों में शतक लगाया था.
गुजरात टाइटंस की टीम 9 मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ पॉइंट टेब में चौथे स्थान पर है. गुजरात के 9 मैचों में 12 अंक है. हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है.