रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज की. बेंगलुरु की इस जीत के हीरो जॉश हेजलवुड रहे, जिन्होंने 33 रन पर चार विकेट लिए . राजस्थान को एक समय आखिरी दो ओवर में 18 रन की जरूरत थी और हाथ में भी पांच विकेट बचे थे. एक समय राजस्थान की जीत नजर आ ही थी, मगर 18वें ओवर में हेजलवुड ने आरसीबी की मुकाबले में वापसी करा दी. उहोंने 18वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए और एक रन दिया, जिससे राजस्थान के सामने आखिरी ओवर में 17 रन का मुश्किल टार्गेट खड़ा हो गया और राजस्थान ने इसके सामने अपने घुटने टेक दिए.
आरसीबी के दिए 206 रन के टार्गेट के जवाब में राजस्थान की 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई. 18वें ओवर में ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर से पहले हेजलवुड ने यशस्वी जायसवाल और शिमरॉन हेटमायर का शिकार किया. जायसवाल फिफ्टी से चूक गए. वह 19 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. पवेलियन लौटते हुए जायसवाल हेजलवुड की एक हरकत पर भड़क गए. वह गुस्से से लाल नजर आए. हेजलवुड ने जायसवाल को सेंडऑफ दिया,जिस पर जायसवाल नाराज हो गए. जिसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ा.
विराट कोहली का मैच के बाद बड़ा खुलासा, घर पर जीत के लिए RCB का क्या था मास्टरप्लान, पूर्व कप्तान बोला- अब हमने...
चौथे ओवर में शुरू हुई जंग
जायसवाल और हेजलवुड की टक्कर दूसरी पारी के चौथे ओवर में शुरू हुई थी. जायसवाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले आठ गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पहली गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल था. हेजलवुड ने लेग-स्टंप लाइन पर छोटी गेंदों से उन पर हमला किया. वह शुरुआती तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन जैसे ही तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन बदली, जायसवाल ने उन पर अटैक किया और अगली तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए.
आरसीबी कप्तान को चेतावनी
पावरप्ले के आखिरी ओवर में हेजलवुड पर जायसवाल भारी पड़े.उन्होंने शुरुआती चार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाया. इसके बाद हेजलवुड ने अपना एंगल बदला और धीमी गेंद फेंकी. इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में बाएं हाथ के बल्लेबाज को जगह नहीं मिली और गेंद मिडविकेट पर चली गई और उन्होंने रोमारिया शेफर्ड को आसान कैच थमा दिया.इसके बाद हेजलवुड ने तुरंत ही जयसवाल को डगआउट में वापस जाने का इशारा करते हुए सेंडऑफ दिया. उन्हें गेंदबाज की यह हरकत पसंद नहीं आई और बाहर जाने से पहले कुछ कहा. जिसके अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा और उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चेतावनी दी.