युजवेंद्र चहल के नाम हुई IPL 2025 की पहली हैट्रिक, धोनी के साथ एक ओवर में CSK के 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

युजवेंद्र चहल के नाम हुई IPL 2025 की पहली हैट्रिक, धोनी के साथ एक ओवर में CSK के 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
हैट्रिक लेने के बाद जश्न मनाते युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ले ली है

चहल ने ये हैट्रिक चेन्नई के खिलाफ ली

पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ले ली है. चहल ने ये हैट्रिक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 मुकाबले के दौरान ली. चहल ने इस तरह आईपीएल में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली है. चहल ने चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक के साथ एक ओवर में कुल 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट किया. 

पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर की टूटी अंगुली, IPL 2025 से हो सकता है बाहर

आईपीएल में एक से ज्यादा हैट्रिक

3 - अमित मिश्रा (बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008, बनाम पंजाब किंग्स, 2011 और बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013)

2 - युजवेंद्र चहल (बनाम केकेआर, 2022 और बनाम सीएसके, 2025)*

2 - युवराज सिंह (बनाम आरसीबी, 2009 और बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009)
 

धोनी को चौथी बार बनाया अपना शिकार

बता दें एमएस धोनी मैदान पर उस वक्त आए जब सैम करन आउट होकर गए. धोनी 17.5 ओवर में मैदान पर उतरे और उतरते ही मार्को यानसेन की गेंद पर चौका लगा दिया. इसके बाद धोनी ने एक रन लेकर खुद को स्ट्राइक पर रखा. ऐसे में श्रेयस अय्यर चहल को गेंदबाजी में लाए. चहल 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. चहल की पहली गेंद वाइड थी. इसके बाद धोनी ने उनकी गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर धोनी फिर से छक्का मारने वाले थे लेकिन चहल ने उन्हें कैच आउट करा दिया. इसके बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए. हुड्डा ने 2 रन लिए. लेकिन अगली गेंद पर वो आउट हो गए. ऐसे में चहल ने अपने ओवर की 5वीं और छठी गेंद पर अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक अपने नाम कर ली.