पंजाब किंग्स में शामिल होते ही युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तानी कप्तान के लिए मजे, बल्लेबाजी में बनाया मजाक, VIDEO वायरल

पंजाब किंग्स में शामिल होते ही युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तानी कप्तान के लिए मजे, बल्लेबाजी में बनाया मजाक, VIDEO वायरल
युजवेंद्र चहल और मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे

चहल ने ऐसे में पंजाब के साथ जुड़ते ही हंसी मजाक करना शुरू कर दिया है

आईपीएल 2025 सीजन बस कुछ दिन और दूर है. ऐसे में हर फ्रेंचाइज और उसके खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इस बीच पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. इस बार उनकी टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शामिल हुए हैं. ऐसे में चहल अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर चहल का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. 

चहल ने रिजवान को किया ट्रोल

चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया जिसके बाद वो अब इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. पंजाब किंग्स के जरिए इंस्टाग्राम पर डाले गए हाल ही में एक वीडियो में, लेग स्पिनर अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में युजवेंद्र चहल द्वारा कई ट्रेडमार्क मजेदार कमेंट किए गए हैं और वह एक खिलाड़ी से पूछते हैं, 'क्या आप डरे हुए हैं?'. इसके बाद वह मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी को ट्रोल करते हैं, जिसमें वह पाकिस्तानी बल्लेबाज को "हां, इज़ ए टू" कहते हैं.

चहल ने वीडियो में दो-तीन बार यही कमेंट दोहराया, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के कप्तान के मशहूर वीडियो को लेकर था. वीडियो में, सबटाइटल में दिखाया गया है, हां, यह दो है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि चहल इट्स ए टू की जगह इज़ ए टू कह रहे हैं. यहां तक ​​कि वीडियो का कमेंट सेक्शन भी समझ गया कि चहल ने किसे निशाना बनाया.

युजवेंद्र चहल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में काफी सुर्खियां बटोरीं, जब उन्हें आरजे महवश के साथ देखा गया. ऐसी अफवाहें हैं कि युजवेंद्र चहल महवश को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पहले ऐसी खबरों का खंडन किया है और अभी भी वो इस तरह के सवालों से बच रहे हैं. वह लंबे समय से भारतीय टीम से भी बाहर हैं और आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने और वापसी करने की उम्मीद कर रहे होंगे.

ये भी पढ़ें: