युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्‍टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी

युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्‍टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी
युजवेंद्र चहल

Highlights:

युजवेंद्र चहल की नॉर्थम्पटनशर में वापसी.

आईपीएल 2025 के बाद जाएंगे इंग्‍लैंड.

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बड़ी खुशखबरी मिली है. चहल आईपीएल 2025 के बाद इंग्‍लैंड जाएंगे. उनकी नॉर्थम्पटनशर में वापसी हो गई है. इस टीम के साथ कॉन्‍ट्रेक्‍ट जून से 2025 सीजन के अंत तक रहेगा. भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. चहल 2023 में इस क्‍लब से जुड़े थे.क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू पर कैंट के खिलाफ चहल ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

इससे पहले नॉर्थम्पटनशर को चार मैचों में 21.10 की औसत से चैंपियनशिप में 19 विकेट लेकर डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचाया.उन्होंने  दो बार पांच विकेट लेने का भी कमाल किया, जिसमें डर्बीशर के खिलाफ एक पारी में  45 रन पर  5 विकेट लिए थे. उस मैच में उन्‍होंने 99 रन पर 9 विकेट लिए थे, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ फर्स्‍ट क्‍लास प्रदर्शन है. 

हालांकि चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं.वह 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य थे. आईपीएल 2025 ऑक्‍शन में वह सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बने.उन्हें 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में साइल किया था. चहल ने नॉर्थम्पटनशर में लौटने पर कहा-

मैंने पिछले सीजन में यहां अपने समय को एंजॉय किया था,इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं.ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. 

हमने शानदार क्रिकेट खेला है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे दोहराने में सफल होंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे. 

नॉर्थम्पटनशर के हाल ही में नियुक्त हेड कोच डैरेन लेहमैन ने चहल की वापसी पर कहा- 

मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक इस सत्र में नॉर्थम्पटनशर में लौट रहा है. उनके आने से टीम में काफी अनुभव भी आएगा. जून के मध्य से लेकर सत्र के आखिर तक उनका उपलब्ध रहना हमारे लिए शानदार होगा.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप