जहीर खान IPL 2025 के बीच बने पिता, पत्‍नी सागरिका घाटगे ने शेयर की बेटे की पहली फोटो

जहीर खान IPL 2025 के बीच बने पिता, पत्‍नी सागरिका घाटगे ने शेयर की बेटे की पहली फोटो
जहीर खान पिता बने

Story Highlights:

जहीर खान और सागरिका घाटगे माता-पिता बन गए हैं.

जहीर और सागरिका ने बेटे के नाम का खुलासा किया.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान को आईपीएल 2025 में  बीच जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी मिली है.पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर पहली बार पिता बन गए हैं. जहीर और उनकी पत्‍नी एक्‍ट्रेस सागरिका घाटगे ने बुधवार को माता-पिता बनने की खुशखबरी शेयर की. सागरिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्‍वीर शेयर करके बताया कि वह बेटे के माता-पिता बने है. उन्‍होंने बेटे के नाम का खुलासा भी किया. उन्होंने लिखा- 

प्यार, आभार और ऊपर वाले के आशीर्वाद के साथ हम अपने बेब बॉय फतेहसिन्‍ह खान (sic) का स्वागत करते हैं. 

जहीर और सागरिका ने अपनी बेटे की दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में वह बच्चे को प्‍यार हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बच्चे की छोटी छोटी उंगलियों को थामे हुए नजर आ रहे हैं. जहीर और सागरिका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2017 में शादी की थी. जहीरा और सागरिका को दुनिया के हर कोने से बधाईयां मिल रही हैं. हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सारा तेंदुलकर, डायना पेंटी, आरपी सिंह, अनुष्‍का शर्मा ने बधाई दी. 

 

आईपीएल में बिजी जहीर खान


जहीर खान फिलहाल आईपीएल 2025 में बिजी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर का टार्गेट ऋषभ पंत की कप्‍तानी में टीम को चैंपियन बनाने पर है. सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ लखनऊ की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है. लखनऊ  के टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस  के बराबर अंक है. नेट रन रेट के आधार पर वह 5वें नंबर पर है. लखनऊ की रन रेट 0.086 है,  जबकि गुजरात की नेट रन रेट 1.081 है. पिछले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों 5 विकेट से हार के बावजूद टीम एक टीम काफी पॉजिटिव है और आगे की तरफ देख रही है. लखनऊ का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा. दोनों  के बीच जयपुर में मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

कैंसर को हराने के बाद IPL 2025 में दिग्‍गज क्रिकेटर की वापसी, खुद दी बड़ी अपडेट