ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 2024-25 डोमेस्टिक सीजन में एक बार फिर कमाल किया है. इस बल्लेबाज ने सीजन का तीसरा शतक ठोक दिया है. ईश्वरन ने सिर्फ 117 गेंदों पर ईरानी कप में 26वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. ये बल्लेबाज रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहा है. ऐसे में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच ईरानी कप का ये मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. ईश्वरन का ये फर्स्ट क्लास मैचों में लगातार तीसरा शतक है.
इससे पहले इस बल्लेबाज ने अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेलते हुए इंडिया सी के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 116 रन ठोके थे.
फर्स्ट क्लास में ठोका 26वां शतक
ईरानी कप मुकाबले की बात करें तो रेस्ट ऑफ इंडिया पर मुंबई की टीम ने काफी ज्यादा दबाव बना दिया था जब टीम ने पहली पारी में 537 रन ठोके थे. मुंबई की तरफ सरफराज खान ने दोहरा शतक ठोका है. इस बल्लेबाज ने 222 रन की पारी खेली. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए जब डेब्यूटेंट पेसर जुनैद खान ने उनका विकेट लिए. हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. दोनों की बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड को चलाए रखा.
अभिमन्यु एक छोर पर खड़े रहे जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया ने सुदर्शन और देवदत्त को गंवा दिया. कर्नाटक के बैटर ने सिर्फ 16 रन ही बनाए. इसके बाद अभिमन्यु को ईशान किशन का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. इस तरह तीसरे दिन के फाइनल सेशन में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 200 के पार पहुंच गई.