Irani Cup: अभिमन्यु ईश्वरन के 151 रन से रेस्ट ऑफ इंडिया की मैच में वापसी, मुंबई के 537 रन के जवाब में टीम अभी भी 248 रन से पीछे

Irani Cup: अभिमन्यु ईश्वरन के 151 रन से रेस्ट ऑफ इंडिया की मैच में वापसी, मुंबई के 537 रन के जवाब में टीम अभी भी 248 रन से पीछे
abhimanyu easwaran irani cup

Highlights:

रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुकाबले में वापसी कर ली है

अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी 151 रन बना क्रीज पर जमे हुए हैं

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच लखनऊ के मैदान पर मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने शतकीय पारी खेली और फिर नाबाद 151 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि रेस्ट ऑफ इंडिया ने दिन का अंत 289 रन पर किया. मुंबई ने पहली पारी में सरफराज खान के दोहरे शतक की बदौलत कुल 537 रन बनाए थे. रेस्ट ऑफ इंडिया ने यहां 4 विकेट गंवा दिए हैं. 

मुकेश कुमार के 5 विकेट


मुंबई की टीम ने तीसरे दिन 536 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन मुकेश कुमार ने यहां मोहम्मद जुनैद खान को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए और मुंबई की पारी को समेट दिया. रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में पवेलियन लौट गए. गायकवाड़ ने टीम के लिए सिर्फ 9 रन बनाए. 

अकेले डटे रहे ईश्वरन


इन फॉर्म बल्लेबाज ईश्वरन उस वक्त टीम के काम आए जब टीम मुश्किल में थी. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की. तनुष कोटियान ने मुंबई को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने साई सुदर्शन को आउट किया. 

इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और इशान किशन बुरी तरह फ्लॉप रहे. दोनों ही बल्लेबाज 16 और 38 रन बनाकर आउट हो गए. ईश्वरन हालांकि डटे रहे. उन्होंने शानदार शतक लगाया और टीम को मैच में वापसी कराई. ईश्वरन का ये पिछले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में तीसरा शतक था. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इस बल्लेबाज का चयन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हो सकता है. बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया को फॉलोऑन के लिए 49 रन और बनाने हैं. ऐसे में चौथे दिन ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीम किसपर भारी पड़ती है.

मुंबई की पारी की बात करें तो सरफराज खान ने 286 गेंदों पर नाबाद 222 रन ठोके. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कमाल किया लेकिन वो 3 रन से अपने शतक से चूक गए. इसके अलावा तनुष कोटियान ने 64 रन और शार्दुल ठाकुर ने 36 रन बनाए.