Irani Cup: सरफराज खान के 221 रन की बदौलत मुंबई 500 के पार, रहाणे भी छाए, रेस्ट ऑफ इंडिया से अकेले लड़े मुकेश कुमार

Irani Cup: सरफराज खान के 221 रन की बदौलत मुंबई 500 के पार, रहाणे भी छाए, रेस्ट ऑफ इंडिया से अकेले लड़े मुकेश कुमार
sarfaraz khan irani cup

Highlights:

ईरानी कप में सरफराज खान ने दोहरा शतक ठोक दिया है

सरफराज की बदौलत मुंबई ने 536 रन बना लिए हैं

मुंबई की टीम ने ईरानी कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा 536 रन ठोक दिए हैं. मुंबई ने दिन की शुरुआत 4 विकेट के बाद 237 रन से शुरू की थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे 86 रन पर थे जबकि सरफराज 54 रन पर खेल रहे थे. दोनों के बीच इसके बाद 131 रन की साझेदारी हुई लेकिन तभी बाउंसर खेलने के चक्कर में रहाणे 97 रन पर आउट हो गए. यश दयाल ने उनका विकेट लिए. शम्स मुलानी नंबर 7 पर आए और उन्हें भी मुकेश कुमार ने चलता कर दिया. 

सरफराज का दोहरा शतक

इसके बाद सरफराज ने कमाल का खेल दिखाया. ये बल्लेबाज 276 गेंद में 221 रन बनाकर खेल रहे हैं और 42 बार की चैंपियन मुंबई के लिये ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मुंबई ने नौ विकेट पर 536 रन बना लिये थे.

ईरानी कप में वसीम जाफर (विदर्भ), रवि शास्त्री, प्रवीण आम्रे और यशस्वी जायसवाल (रेस्ट ऑफ इंडिया) दोहरा शतक बना चुके हैं. सरफराज के लिये यह सप्ताह कठिन रहा क्योंकि उनके छोटे भाई मुशीर सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण 16 सप्ताह के लिये खेल से बाहर हो गए. मुशीर को भी यह मैच खेलना था.

सरफराज ने अपनी पारी में 25 चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे ( 234 गेंद में 97 रन ) शतक से तीन रन से चूक गए लेकिन दूसरा दिन पूरी तरह से सरफराज के नाम रहा. यह उनका 15वां प्रथम श्रेणी शतक है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम के लिये अपना दावा फिर पेश कर दिया है. मध्यक्रम में सरफराज से अपनी जगह वापिस लेने वाले राहुल ने कानपुर में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन और खुद राहुल को पता है कि सरफराज की चुनौती कितनी बड़ी है. सरफराज ने तनुष कोटियान (64) के साथ सातवें विकेट के लिये 183 रन जोड़े.

वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया से मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए जबकि यश दयाल ने 2 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और सारांश जैन ने 1 विकेट लिए.