Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने ईरानी कप में 222 रनों की नाबाद पारी से रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के ख़ास क्लब में बनाई जगह

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने ईरानी कप में 222 रनों की नाबाद पारी से रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के ख़ास क्लब में बनाई जगह
ईरानी कप में दोहरा जड़ने के बाद सरफराज खान

Highlights:

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने रचा इतिहास

Sarfaraz Khan : डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए सरफराज खान

Sarfaraz Khan : बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा तो उन्होंने पूरी कसर ईरानी कप में रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम के सामने बल्ले से निकाली. सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए 286 गेंदों में 25 चौके और चार छक्के से 222 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें कोई भी गेंदबाज अंत तक आउट नहीं कर सका. जिससे मुंबई ने पहली पारी में तीसरे दिन की शुरुआत तक 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब सरफराज खान के नाम 222 रनों की पारी से बड़ा रिकॉर्ड जुड़ा और वह डॉन ब्रैडमैन के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं. 


सरफराज खान ने रचा इतिहास 


दरअसल, सरफराज खान ने जब लखनऊ के इकाना मैदान में होने वाले मैच में शतक जड़ा तो उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिफ्टी से ज्यादा शतक दर्ज हो गए. सरफराज का ये 15वां फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक था जबकि उनके नाम 14 फिफ्टी दर्ज हैं. इतना ही नहीं सरफराज खान अब ईरानी कप के मुकाबले में दोहरा शतक जमाने वाले मुंबई के पहले बैटर भी बन गए हैं. 

सरफराज ने जड़ा चौथा दोहरा शतक 


साल 2014 से जबसे सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसके बाद से उनके नाम 75 पारियों में 14 फिफ्टी और 15 सेंचुरी दर्ज हैं. जबकि 15 शतकों में 10 बार सरफराज ने 150 के पार स्कोर किया और चार बार दोहरा शतक जमाया है. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन में सरफराज ने उत्तर प्रदेश के सामने 301 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. 

डॉन के क्लब में बनाई जगह 


अब सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इसी तरह की दमदार बैटिंग के चलते डॉन ब्रैडमैन और विजय मर्चेंट जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. पूरी दुनिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत रखने के मामले में सरफराज दूसरे एक्टिव क्रिकेटर और कुल चौथे बैटर बन गए हैं. जिसने कम से कम 2000 रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए हैं. 


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज (मिनिमम 2000 रन) :- 

 

 खिलाड़ी   मैच   पारी   नॉटआउट   रन  सर्वोच्च स्कोर   औसत   शतक   फिफ्टी 
डॉन ब्रैडमैन  234 338 43 28067 452* 95.14 117 69
विजय मर्चेंट  150 234 46 13470 359* 71.64 45 52
यशस्वी जायसवाल  27 48 4 3101 265 70.47 12 9
सरफराज खान  51 75 12 4405 301* 69.2 15 14