BAN vs IRE : जीवनदान मिलने पर लिटन ने 18 गेंदों पर जड़ी रिकॉर्ड फिफ्टी, शाकिब के 'पंजे' में फंसा आयरलैंड, 17 ओवर के मैच में बांग्लादेश की बड़ी जीत

BAN vs IRE : जीवनदान मिलने पर लिटन ने 18 गेंदों पर जड़ी रिकॉर्ड फिफ्टी, शाकिब के 'पंजे' में फंसा आयरलैंड, 17 ओवर के मैच में बांग्लादेश की बड़ी जीत

आयरलैंड की टीम इन दिनों अपने बांग्लादेश (Ireland vs Bangladesh) दौरे पर है. जहां पर बाग्लादेशी खिलाड़ियों ने आयरलैंड को अपने घर में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे मैच में गेंद और बल्ले से तबाही मचा डाली. नतीजा ये रहा की बारिश के चलते 17-17 ओवर के किए गए मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने लिटन दास की 83 रनों की पारी के चलते पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 202 रन बनाए. जबकि इसके बाद शाकिब अल हसन ने पांच विकेट लेकर जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं आयरलैंड की टीम शाकिब के पंजे से 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और उसे 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए ये 77 रनों की जीत टी20 फॉर्मेट में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत बनी.

 

टॉस के बाद आई बारिश 


चटोग्राम में स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस होने के 10 मिनट बाद बारिश आ गई और फिर 40 मिनट तक बारिश होने से मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया था. इसके बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास आयरलैंड के गेंदबाजों पर बरस पड़े. लिटन दास शुरू से ही शानदार शॉट्स लगा रहे थे और चौथे ओवर में जब वह 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनका कैच जॉर्ज डॉकरेल ने छोड़ा. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए लिटन दास ने महफ़िल अपने नाम कर डाली.

 

लिटन दास की रिकॉर्ड फिफ्टी 


जीवनदान मिलने के बाद लिटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की जबकि दूसरे छोर पर अन्य सलामी बल्लेबाज रोनी तालुकदार भी तेज तर्रार बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनों के बीच 9.2 ओवर में 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी रोनी 23 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर चलते बने. जबकि लिटन दास ने 18 गेंदों पर बांग्लादेश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. उन्होंने साल 2007 में मोहम्मद अशरफुल के 20 गेंदों में फिफ्टी जड़े जाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला. लिटन अब बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि लिटन फिफ्टी जड़ने के बाद नहीं रुके और 41 गेंदों पर 10 चौके व तीन छक्के से 83 रनों की पारी खेली. लिटन के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्ले से भी जलवा दिखाया और 24 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्कों से 38 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.

 

शाकिब ने 'पंजे' से बनाया रिकॉर्ड


अब 203 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए. जिसमें तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा. आयरलैंड के 5 विकेट जहां सिर्फ 42 रन पर ही गिर गए थे. जबकि देखते ही देखते उनकी पूरी टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लिया और न्यूजीलैंड के टिम साउदी (134 विकेट) को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 136 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब के अलावा तीन विकेट तस्कीन अहमद ने लिए जबकि एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान के नाम रहा. इस मैच में जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 Opening Ceremony में फिल्मी स्टार्स जमाएंगे रंग, अरिजीत सिंह-तमन्ना भाटिया के साथ ये सितारे आएंगे नज़र
विराट कोहली ने बेची अपनी कई लग्जरी और महंगी कारें, जानिए क्यों खाली किया गाड़ियों का काफिला