Josh Tongue: पब के मालिक ने 2009 में 11 साल के बच्चे पर लगाई थी टेस्ट क्रिकेटर बनने की लाखों रुपये की शर्त, 2023 में सच हुई भविष्यवाणी
पब मालिक ने जॉश टंग के टैलेंट को बचपन में ही पहचान लिया था. इसकी नतीजा ये है कि टंग आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में पाइपर को अब शर्त के लिए 50 लाख रुपए मिलेंगे.