Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, 81 रनों की पारी से कैंडी को जिताया मैच

Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, 81 रनों की पारी से कैंडी को जिताया मैच

30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों देशों में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है. इसमें पाकिस्तान में जहां चार मैच खेले जाने हैं. वहीं बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे. लेकिन एशिया कप से पहले श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग में जहां कुछ दिन पहले बाबर आजम ने शतक जमाया था. उसके बाद अब अन्य बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) की भी फॉर्म वापस आ गई है. हारिस ने लंका प्रीमियर लीग में कैंडी की टीम से ओपनिंग करते हुए 51 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 81 रनों की पारी खेली. जिससे कैंडी की टीम ने जाफना किंग्स को 170 रनों पर रोक 8 रन से रोमांचक जीत हासिल कर डाली.

 

हारिस ने खेली ताबड़तोड़ पारी 


कोलंबो के मैदान में कैंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कैंडी के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए फखर जमां और मोहम्मद हारिस ने मिलकर 51 रनों की शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी जमां 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके  बाद बाकी बल्लेबाज जहां कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं हारिस ने 51 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रन बनाए.

 

170 रन ही बना सकी जाफना 


179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 16 रन के स्कोर तक ही उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने जरूर 37 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 55 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मलिक की पारी से जाफना किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और उसे आठ रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. कैंडी की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट एंजेलो मैथ्यूज ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत

सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स