Babar Azam : बाबर आजम ने पिता के चलते पैसों को किया दरकिनार, लंका प्रीमियर लीग में खेलने का सच आया सामने

Babar Azam : बाबर आजम ने पिता के चलते पैसों को किया दरकिनार, लंका प्रीमियर लीग में खेलने का सच आया सामने

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों श्रीलंका में खेली जाने वाली टी20 लंका प्रीमियर लीग (LPL) में शिरकत कर रहे हैं. इसी बीच बार आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने एक बड़ा खुलासा कर डाला है. उन्होंने बताया कि कैसे बाबर ने उनके कहने पर कनाडा जाने के बजाए श्रीलंका में ही खेलने का फैसला किया. जबकि बाबर को कनाडा में उतने ही पैसे 10 दिन के लिए मिल रहे थे. जितने पैसे श्रीलंका में उन्हें 25 दिन तक खेलने के लिए मिले हैं.

 

कनाडा से बाबर को मिला था ऑफ़र 


बाबर आजम के पिता आजम ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि श्रीलंका में जारी टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर ने मुझे पूछा था कि उन्हें कनाडा की टी20 लीग में 10 दिन खेलने के लिए उतने ही पैसे मिल रहे हैं. जितने पैसे लंका प्रीमियर लीग में 25 दिन खेलने के लिए मिल रहे हैं. कनाडा का मौसम शानदार है. जबकि श्रीलंका में गर्मी है. ऐसे में बाबर ने अपने पिता से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए.

 

श्रीलंका में ही क्यों रहने को कहा ?


बाबर के पिता ने उनके इस ऑफर पर सलाह देते हुए कहा कि श्रीलंका में ही तुम्हे खेलना चाहिए. क्योंकि एशिया कप 30 अगस्त से जहां श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. वहीं इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी श्रीलंका में ही खेली जानी है. इसलिए श्रीलंका में रहने और वहां के विकेट का अनुभव प्राप्त करना काफी काम आ सकता है.

 

बाबर के पिता ने आगे कहा कि मैंने अपने बेटे से कहा कि पाकिस्तान के लिए सब कुछ करना ही अंतिम लक्ष्य है. जिसके बाद बाबर ने लंका प्रीमियर लीग में ही खेलने का फैसला किया. उन्हें कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने नीलामी से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बाबर को लंका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 60 हजार डॉलर यानि करीब 50 लाख रुपये मिले हैं. बाबर अभी तक इस लीग के दो मैचों में कुल 66 रन बना चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने की तैयारी में जुटा ये भारतीय जांबाज, Video से दिया सबूत

Pakistan In World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं? बिलावल भुट्टो की कमिटी में ये लोग करेंगे फैसला