LPL 2023: 22 रनों में 5 विकेट गंवाकर टाइटंस ने खोया मौका, रोमांचक जीत से डांबुला की फाइनल में एंट्री

LPL 2023: 22 रनों में 5 विकेट गंवाकर टाइटंस ने खोया मौका, रोमांचक जीत से डांबुला की फाइनल में एंट्री

श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग (LPL) में क्वालीफायर-1 मुकाबला गॉल टाइटंस (Galle Titans) और डांबुला औरा (Dambulla Aura) के बीच खेला गया. इसमें लसिथ क्रूसपुले (Lasith Croospulle) की 81 रनों की पारी से गॉल की टीम ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए. जिसके जवाब में  डांबुला की टीम ने कुसल परेरा की 53 रनों की पारी से आसानी से 19.4 ओवरों में 4 विकेट पर 147 रन बनाते हुए 6 विकेट की जीत से फाइनल में एंट्री कर डाली है. गॉल की टीम ने मैच में 22 रन पर 5 विकेट गंवाए. जिससे उसे अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.  

 

25 रन पर गिरे दो विकेट 


कोलंबो के मैदान में डांबुला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में गॉल की शुरुआत सही नहीं रही और 25 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाज लसिथ ने बल्लेबाजी जारी रखी. जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते चले गए.

22 रन में गिरे 5 विकेट 


एक समय आलम यह रहा कि 124 रन पर 6वां विकेट गिरने के बाद गॉल की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. 124 पर 6वां विकेट गिरा और देखते ही देखते 146 रनों पर गॉल की टीम सिमट गई. इस तरह 22 रन पर 5 विकेट गिरे. जिस बीच सलामी बल्लेबाज लसिथ भी 61 गेंदों में 7 चौके से 81 रन बनाकर चलते बने. उनके अलावा गॉल का कोई भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सका. वहीं डांबुला के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हेडन केर ने लिए.

 

'कुसल' जोड़ी ने दिलाई जीत 


147 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी डांबुला को अविषका फर्नान्डो और कुसल मेंडिस ने 33 रनों की शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी अविष्का 14 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सदीरा (13 रन) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कुसल परेरा ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर मैच को हल्का कर डाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई. मेंडिस जहां 45 गेंदों में 6 चौके से 49 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं परेरा ने 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 53 रनों की पारी खेलकर डांबुला को मैच जिता डाला. डांबुला ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना डाली है. जबकि गॉल की टीम के पास फाइनल में जाने का एक और मौका है. वह क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India vs Ireland : भारत और आयरलैंड के बीच कब, कहां और कैसे देखें Live मैच, इस प्लेटफॉर्म पर होगी Online Streaming

IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह सहित इन चार भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू