पाकिस्‍तान में लिचिंग की घटना से दहशत, सितारों से भरी टी20 लीग तक पहुंची आंच

पाकिस्‍तान में लिचिंग की घटना से दहशत, सितारों से भरी टी20 लीग तक पहुंची आंच

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ के जरिए श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिए जाने की घटना के बाद देश में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस टी20 लीग में शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. श्रीलंका एक टॉप अधिकारी ने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के सभी क्रिकेटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

पीएम ने कहा- शर्मसार करने वाले दिन
श्रीलंका के फैक्ट्री मैनेजर की हत्या के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे देश को शर्मसार कर देने वाला दिन बताया है. प्रियंता कुमारा दियावदाना की हत्या शुक्रवार को सियालकोट में कर दी गई जो इस्लामाबाद से 200 किमी की दूरी पर है. मैनेजर के मृत शरीर को एयरलिफ्ट कर कोलंबो भेज दिया गया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 131 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 26 लोगों को इसका आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2014 में भी पंजाब एक क्रिश्चियन कपल को लिंच किया गया था.