नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के कहर ढाने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा वाकया श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग का है, जिसमें एक बल्लेबाज ने लगातार पांच छक्के लगाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. लेकिन छठी गेंद पर ये सिलसिला जारी नहीं रह पाया. दरअसल, ये वाकया जाफना किंग्स और कैंडी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पेश आया. इस मैच में अविष्का फर्नांडो की विस्फोटक पारी की बदौलत जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 14 रनों से मात दी. अविष्का ने सिर्फ 23 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 53 रन जड़े.
अविष्का ने 23 तो परेरा ने 21 गेंदों पर ठोके 53-53 रन
दरअसल, जाफना किंग्स ने बारिश के चलते 14 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें अविष्का फर्नांडो के अलावा कप्तान थिसारा परेरा ने भी 53 रन ठोके. उन्होंने 21 गेंदों की पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि मैच का सबसे अहम पल जाफना किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान छठे ओवर में आया. ये ओवर करने तिलकरत्ने संपत आए. उनकी पहली गेंद पर थिसारा परेरा ने सिंगल ले लिया और इसके बाद अगली पांच गेंदों पर अविष्का ने लगातार पांच छक्के जड़ दिए. ये शॉट उन्होंने वाइड लांग ऑन, डीप मिडविकेट क्षेत्र में लगाए.
जाफना किंग्स को मिली जीत
अगले यानी सातवें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद परेरा ने दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. यानी तीसरी गेंद पर स्ट्राइक अविष्का के पास थी और उनके पास लगातार छठी गेंद पर छक्का लगाने का मौका भी था. ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद पर अविष्का ने जोर से बल्ला घुमाया भी लेकिन गेंद किनारा लेकर हवा में उछल गई. हालांकि फाइन लेग क्षेत्र में गेंद सुरक्षित फील्डर से दूर गिर गई लेकिन अविष्का लगातार छठा छक्का लगाने से चूक गए. जिस फॉर्म में वो नजर आ रहे थे इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी कि वो कोई शॉट मिसटाइम कर जाएंगे, लेकिन हुआ ऐसा ही. बहरहाल, परेरा और अविष्का की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही क्योंकि कैंडी वॉरियर्स की टीम 14 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन ही बना सकी.

