छोटे भाई ने जीता विराट कोहली का दिल, खुद 18 गेंदों में 4 विकेट लेकर ढाया कहर

छोटे भाई ने जीता विराट कोहली का दिल, खुद 18 गेंदों में 4 विकेट लेकर ढाया कहर

कोलंबो. छोटे भाई ने भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली का दिल जीता तो अब बड़े भाई ने अपनी गेंदों से लंका प्रीमियर लीग में कहर ढा दिया. बात श्रीलंकाई क्रिकेट की भाइयों की जोड़ी की हो रही है. इस जुगलबंदी में छोटे भाई वानिंदु हसारंगा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर विराट कोहली ने उन्‍हें इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल कर लिया था. वहीं अब हसारंगा के बड़े भाई चतुरंगा डी सिल्‍वा ने लंका प्रीमियर लीग में चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया. डांबुला जायंट्स के खिलाफ ये चार विकेट यूं तो उन्‍होंने 4 ओवर में 16 रन देकर लिए लेकिन गेंदों का अंतराल देखें तो चतुरंगा को 18 गेंदों के भीतर ये विकेट मिले. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत जाफना किंग्‍स ने डांबुला जायंट्स को महज 69 रनों पर समेटकर 7 विकेट से करारी जीत दर्ज की. ये इस लीग के इतिहास का सबसे कम स्‍कोर भी है.  

14.1 ओवर में 69 पर ढेर हुई टीम
डांबुला जायंट्स की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर 69 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्‍यादा 23 रन ओपनर फिल साल्‍ट ने बनाए जबकि आठवें नंबर के बल्‍लेबाज थरिंडु रत्‍नायके ने 14 रन बनाए. इसके अलावा कोई बल्‍लेबाज 10 अंकों तक नहीं पहुंच सका. चतुरंगा ने अपना पहला विकेट पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लिया और अपना चौथा विकेट अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर. इस लिहाज से उन्‍होंने 18 गेंदों पर चार विकेट हासिल किए. चतुरंगा ने दासुन शनाका, मेंडिस, करुणारत्‍ने और रत्‍नायके को आउट किया. वहीं महीष ठीकासना ने तीन विकेट लिए. 

चतुरंगा के बाद हसारंगा का जलवा
लक्ष्‍य ज्‍यादा बड़ा नहीं था तो ज्‍यादा मुश्किल पेश भी नहीं आई. हालांकि उपुल थरंगा का विकेट जल्‍दी गिर गया. थरंगा 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने. इसके बाद अविष्‍का फर्नांडो और हसारंगा ने टीम को जीत दिलाने के लिए ज्‍यादा वक्‍त नहीं लिया. हालांकि हसारंगा के 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट होने के बाद टॉम कोहलेर कैडमोर भी बिना खाता खाता खोले ताहिर का शिकार बन गए. 6 चौके और तीन छक्‍के लगाने वाले हसारंगा को लिटिल ने करुणारत्‍ने के हाथों कैच कराया. अंत में टीम ने 9.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.