कतर के दोहा में खेले जाने वाले लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के एलिमिनेटर मुकाबले में एशिया लायंस की टीम से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपा डाला. इससे गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा को शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस के सामने एलिमिनेटर मुकाबले में 85 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. एशिया की टीम ने पहले खेलते हुए 191 रन बनाए और इसके जवाब में इंडिया की टीम सिर्फ 106 रन पर ही ढेर हो गई. जिसमें अंतिम 5 विकेट महज 6 रन के भीतर ही गिर गए. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मिलकर एशिया की टीम से 5 विकेट चटकाए और टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया. जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम अब फाइनल नहीं खेल सकेगी.
उपुल थरंगा ने जड़ी दमदार फिफ्टी
एलएलसी के एलिमिनेटर मुकाबले में शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद एशिया के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. थरंगा ने एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 50 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि थरंगा के अलावा हफीज ने भी 24 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 38 रनों की पारी खेली. जिससे एशिया लायंस की टीम ने 5 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
91 रन तक गिरे 5 विकेट
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने ठीक शुरुआत दिलाई और ओपनिंग में 47 रनों की साझेदारी हुई. तभी गंभीर 17 गेंदों पर सात चौके से 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमा नहीं. एक समय इंडिया के 91 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद इंडिया का जीतना काफी मुश्किल माना जा रहा था. मगर अंतिम 5 विकेट तो ताश के पत्ते की तरह ढह गए.
ये भी पढ़ें :-
ISL 2023 final: एटीके मोहन बागान ने सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को पेनल्टी में 4-3 से दी मात, पहली बार जीता खिताब
IPL 2023 पर कोरोना का साया? पुराने नियम होंगे लागू, पॉजिटिव निकला खिलाड़ी तो इतने दिन रहना होगा बाहर