कतर के दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) का 10 मार्च को आगाज हुआ. जिसमें पहला मैच गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया. एशिया की तरफ से शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम में 48 साल की उम्र में भी पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ ने बल्ले से धमाल मचा डाला. मिस्बाह ने गंभीर की इंडिया महाराजा के खिलाफ 50 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों से 73 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे एशिया ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और इसके जवाब में गौतम गंभीर की 54 रनों की पारी के बावजूद इंडिया की टीम 156 रन ही बना सकी और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.
मिस्बाह और थरंगा के बीच हुई 108 रन की साझेदारी
शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम एशिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 18 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और मिस्बाह उल हक़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की दमदार साझेदारी हुई. जिसके बूते एशिया की टीम ने वापसी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन बनाए. मिस्बाह ने 50 गेंदों पर 2 चौके और चार छक्के से 73 रन जबकि थरंगा ने 39 गेंदों पर दो छक्के से 40 रन बनाए. वहीं इडिया की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट स्टुअर्ट बिन्नी और परविंदर अवाना ने लिए.
ये भी पढ़ें :-