लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के क्वालीफायर-2 मुकाबले में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स की टीम ने गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ने पहले खेलते हुए 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में हरभजन की मणिपाल टीम के लिए असेला गुणरत्ने (39 रन) और कॉलिन डी ग्रांडहोम (38 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को आसानी से 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन के टारगेट पर पहुंचकर जीत दिला डाली. जिससे गंभीर की इंडिया कैपिटल्स 6 विकेट की हार से अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला अब 9 दिसंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल के बीच खेला जाएगा.
गंभीर की टीम ने बनाए थे 177 रन
सूरत में खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 में इससे पहले मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 68 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इस दौरान किर्क एडवर्ड्स (24), गौतम गंभीर (10), भरत चिपली (16) और रिकार्डो पॉवेल (3) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले केविन पीटरसन ने 27 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के से 56 रन की दमदार पारी खेली. जबकि बेन डंक ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए. जबकि अंत में इशुरु उदाना ने 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 26 रन बना डाले. जिससे गंभीर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए. वहीं मणिपाल टाइगर्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मिचेल मैक्लेनाघन और थिसारा परेरा ने चटकाए.
18.4 ओवरों में ही जीती हरभजन की टीम
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 52 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी इसके बाद एंजेलो परेरा ने 27 गेंदों में 5 चौके से 35 रन बनाकर टीम को संभाला. जबकि असेला गुणरत्ने और कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 124 रन पर चार विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला और जीत दिलाकर ही मैदान से नाबाद लौटे. असेला गुणरत्ने ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 39 रन नाबाद बनाए, जबकि उनके साथ 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 38 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिला डाला. इन दोनों की पारी से हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल ने 18.4 ओवरों में चार विकेट पर 181 रन बनाकर 8 गेंद रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-