गौतम गंभीर अक्सर जहां अपनी राय को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. वहीं अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग में श्रीसंत (Sreesanth vs Gambhir) से होने वाली बहस के चलते उनका नाम एक बार फिर से सोशल मीडया में तूल पकड़ता जा रहा है. श्रीसंत ने जहां इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा था. इसके बाद गौतम गंभीर ने भी स्माइल करते हुए एक तस्वीर जवाब में पोस्ट की थी. अब इसी गंभीर और श्रीसंत झगड़े में उनकी पत्नी भुवनेश्वरी भी सामने आ गई हैं. जिन्होंने श्रीसंत के समर्थन में गंभीर के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया में करते हुए उन्हें काफी कुछ सुना डाला है.
गंभीर ने क्या रिप्लाई दिया था ?
दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच के दौरान गंभीर ने जैसे ही श्रीसंत की दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद श्रीसंत ने इन्स्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा था. इस पर गंभीर ने कहा कि मैंने उनके लिए एक भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मैंने बस इतना कहा कि आप क्या कह रहे हैं?
श्रीसंत ने क्या कहा ?
श्रीसंत ने बताया कि मैं बताता हूं कि मिस्टर गौती (गंभीर) ने क्या कहा था? उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था. जो बातें उन्होंने कही वह क्रिकेट में स्वीकार्य नहीं हैं. मेरा परिवार, मेरा राज्य और हर कोई काफी कुछ झेल चुका है. मैं वह लड़ाई आप सभी के समर्थन में लड़ी और अब हर कोई मुझे नीचा दिखा रहा है. श्रीसंत ने अन्य पोस्ट में कहा कि अगर आप अपने साथी का सम्मान नहीं कर सकते तो आप लोगों का प्रतिनिधत्व करने का क्या मतलब है? लाइव के दौरान भी जब विराट कोहली पर बात आती है तो वह कुछ और ही बोलने लगते हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उनकी हरकत से मैं और मेरा परिवार काफी आहात हुए हैं. मैं बस इतना साफ़ करना चाहता हूं कि जो भी बाते उन्होंने कहीं, उसके जवाब में मैंने कोई भी अपशब्द या गाली उन्हें नहीं दी है.
श्रीसंत की पत्नी ने क्या कहा ?
अब इसी मामले पर श्रीसंत की पत्नी ने इन्स्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए गौतम गंभीर पर निशाना साधा. उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने लिखा कि श्री से ये सुनना बहुत चौंकाने वाला है कि भारत के लिए इतने सालों तक खेलने वाला पूर्व खिलाड़ी इस हद तक गिर सकता है. क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने सालों बाद भी उनका ये हाल है. आखिरकार परवरिश बहुत मायने रखती है. ये चीज तब दिखाई देती है, जब खिलाड़ी मैदान पर सामने आता है. ये घटना वाकई चौंकाने वाली है. बता दें कि श्रीसंत पर साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन बैन लगाया गया था. जिसके बाद उनके बैन को सात साल कर दिया गया और अब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-