लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के फाइनल मुकाबले में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स टीम चैंपियन बनी. सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने मणिपाल को 188 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मणिपाल के लिए असेला गुणरत्ने (51) और थिसार परेरा (25) ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी से टीम को एक ओवर पहले ही धमाकेदार 5 विकेट की जीत से चैंपियन बना डाला. जबकि रैना की कप्तानी वाली टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
रैना की टीम के लिए गरजा क्लार्क का बल्ला
सूरत के मैदान में होने वाले फाइनल मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने सुरेश रैना की कप्तानी वाली अर्बनराइजर्स हैदराबाद को बैटिंग का न्यौता दिया. इसके जवाब में रैना की टीम के 36 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी रिक्की क्लार्क और गुरकीरत सिंह मान ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभा डाली. जिसमें 36 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के से 64 रन बनाकर गुरकीरत सिंह चलते बने. जबकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रिक्की क्लार्क ने 52 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 80 रनों की नाबाद पारी खेली. क्लार्क की इसी दमदार पारी से रैना की टीम ने 20 ओवरों में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. मणिपाल के लिए सबसे अधिक दो विकेट पकंज सिंह ने लिए जबकि हरभजन सिंह ने सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी करके आठ रन दिए.
136 रन पर गिरे चार विकेट
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरभजन की मणिपाल को रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने मजबूत 71 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. तभी वाल्टन 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 29 रन बनाकर चलते बने. इसके तुरंत बाद उथप्पा भी 27 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 40 रन ही बना सके. जबकि बाद में अमित वर्मा (8 रन) और एंजेलो परेरा (30 रन) भी जल्दी आउट हुए और 136 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे.
श्रीलंकाई जोड़ी ने बनाया भज्जी को चैंपियन
136 पर चार विकेट गंवाने के बाद मणिपाल के लिए असेला गुणरत्ने और थिसार परेरा ने हरभजन की टीम को संभाला. असेला ने 29 गेंदों पर सिर्फ 5 छक्के से 51 रनों की नाबाद पारी खेली और परेरा ने भी 13 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के से 25 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए हरभजन की टीम को चैंपियन बना डाला. इन दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मणिपाल ने 19 ओवरों में ही पांच विकेट पर 193 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर डाली. रैना की टीम से तीन विकेट सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-