नई दिल्ली। ओमान में खेली गई Howzat लीजेंड क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरी एंडरसन का बल्ला जमकर गरजा. इसका आलम यह रहा कि वर्ल्ड जायंट्स ने 256 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद एशिया लायंस को खिताबी मुकाबले में 25 रन से मात दी. एंडरसन ने बल्ले से कहर बरपाते हुए 94 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला ख़िताब हासिल कर लिया.
कोरी एंडरसन ने बरपाया कहर
नंबर चार पर कोरी एंडरसन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शुरू से ही मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. कोरी का थोड़ी देर तक केविन पीटरसन ने साथ दिया लेकिन वह 48 रन बनाकर चलते बने. और 65 रन पर वर्ल्ड की टीम को तीसरा झटका लगा. इसके बाद ब्रैड हेडिन क्रीज पार आए और उन्होंने कोरी का बखूबी साथ निभाया. हालांकि हेडिन के 37 रन पर आउट होने के बाद कप्तान डैरेन सैमी ने 17 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया और एंडरसन ने इस दौरान अपनी तूफानी पारी जारी रखी. उन्होंने 43 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 7 चौके तो 8 छक्के बरसा डाले. जिससे वर्ल्ड जायंट्स की टीम 250 का स्कोर पार करके 256 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी.

