अंतिम ओवर में 8 रन नहीं बना सके इंडियन महाराजा, ब्रेट ली के आगे नमन ओझा की 95 रनों की पारी गई बेकार

अंतिम ओवर में 8 रन नहीं बना सके इंडियन महाराजा, ब्रेट ली के आगे नमन ओझा की 95 रनों की पारी गई बेकार

नई दिल्ली। ओमान में जारी Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग के अपने अंतिम मैच में हार के साथ इंडियन महाराजा का सफर समात हो गया और अब वह 27 जनवरी को होने वाले फाइनल से बाहर हो गए हैं. 229 रनों के जवाब में नमन ओझा के 95 रन और इरफ़ान पठान द्वारा खेली गई 21 गेंदों में 56 रन की पारी बेकार गई. उनकी टीम को अंत में वर्ल्ड जायंट्स के सामने 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से हर्शल गिब्स ने भी 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में अंतिम ओवर में 8 रन बचाते हुए ब्रेट ली ने इंडियन महाराजा के जबड़े से जीत को छीन लिया.   

हर्शल गिब्स ने बनाए 89 रन 
मैच में इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंडियन महाराजा को 229 रनों का लक्ष्य दिया. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से 46 गेंदों में हर्शल गिब्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके तो 7 छक्के बरसाए. गिब्स के अलावा उनकी टीम से  विकेटकीपर बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने भी 33 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. फिल ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके तो 4 छक्के जड़े. इस तरह फिल और गिब्स की ताबड़तोड़ पारी के चलते वर्ल्ड जायंट्स 200 का स्कोर पार करने में कामयाब रही. इंडियन महाराजा की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट सिर्फ मुनाफ पटेल ही ले सके.

इरफ़ान और ओझा की पारी से जीते इंडियन महाराजा
दूसरी पारी में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महाराजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर 4 रन पर चलते बने. हालांकि दूसरे छोर पर जाफर के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे नमन ओझा का बल्ला जमकर बरजा. उन्होंने 51 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के के दमपर 95 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन शतक लगाने से चूक गए. ओझा का साथ युसूफ पठान ने भी दिया और उन्होंने 22 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली जबकि इसके बाद इरफ़ान पठान ने अपनी बल्लेबाजी से महफ़िल लूट ली. ओझा के आउट होने के बाद इरफ़ान के बल्ले से लगातार शानदार शॉट्स लगते रहे और इसका आलम यह रहा कि इरफ़ान ने 18 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर डाली और 21 गेंदों में 56 रन बनाए. हालंकि वह अंतिम ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर आउट हो गए और उनकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन ही बना सकी.