अल अमीरात. ओमान में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन पूरे रंग में नजर आए. पीटरसन ने चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए अपनी टीम वर्ल्ड जायंट्स को एशिया लॉयंस पर जोरदार जीत दिलाते हुए फाइनल में लगभग एंट्री दिल दी है. पीटरसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 86 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लॉयंस से मिला 150 रन का लक्ष्य सिर्फ 13 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा की टक्कर होगी. अगर इंडिया महाराजा जीतती है तो फाइनल में उसकी टक्कर वर्ल्ड जायंट्स से होगी अगर इंडिया को हार मिलती है तो फाइनल वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयंस के बीच खेला जाएगा.
असगर अफगान ने बनाए 26 गेंदों में 41 रन
इस मुकाबले में एशिया लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया. तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या ओपनिंग पर उतरकर कुछ खास नहीं कर सके. वहीं कप्तान मिस्बाह उल हक का बल्ला भी खामोश ही रहा और 18 रन से आगे वो नहीं बढ़ सके. टीम के लिए असगर अफगान ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. 26 गेंदों की अपनी ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा रोमेश कालूविदर्णा ने 23 गेंदों पर 26 और उपुल थरंगा ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स के लिए रेयान साइडबॉटम और मोर्ने मोर्केल ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं ब्रेट ली, मोंटी पनेसर और केविन ओ ब्रायन के खाते में एक-एक विकेट आया.
पीटरसन का जलवा
वर्ल्ड जायंट्स के लिए केविन पीटरसन और हर्शल गिब्स शुरुआत करने उतरे. गिब्स हालांकि 12 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद केविन ओ ब्रायन ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज के साथ पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 100 रन की साझेदारी कर ली. इसी स्कोर पर पीटरसन श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर नुवान कुलासेकरा को कैच दे बैठे. पीटरसन ने 38 गेंदों की पारी में 9 चौके और सात छक्के लगाए. वर्ल्ड जायंट्स को तीसरा झटका कोरे एंडरसन के रूप में लगा जो 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर स्टंप आउट हुए. इसके बाद जीत की औपचारिकता केविन ओ ब्रायन व ब्रैड हैडिन ने मिलकर पूरी कर दी. केविन 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे.

