नई दिल्ली। HOWZAT लेजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत से पहले कहा जा रहा था कि इसमें दिग्गज खिलाड़ियों के जरिए वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों के बराबर ही प्रदर्शन देखने को मिलेंगे. पहले मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ तो वहीं एशिया लांयस और वर्ल्ड जाएंट्स के मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से कोहराम मचा दिया. लेकिन इस बीच वर्ल्ड जाएंट्स का एक बल्लेबाज ऐसा भी रहा जिसने अकेले दम पर कमाल किया लेकिन अंत में 5 रनों से शतक से चूक गया. बल्ले और गेंद के इस टक्कर के बीच अंत में एशिय लायंस ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के हीरो वैसे तो केविन ओ ब्रायन रहे लेकिन तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने अपने धुंआधार अर्धशतकों की बदौलत पूरा मैच ही पलट दिया.
दिलशान- थरंगा ने बोला हमला
एशिया लायंस की टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए आए कामरान अकमल मात्र 14 रन पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने गियर बदला और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने यहां अर्धशतक पूरे किए. इस बीच दिलशान जहां 123 के कुल स्कोर पर 32 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं उपुल थरंगा 43 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. अंत में मोहम्मद हफीज के 27, अस्गर अफगान के 14 और मिस्बाह उल हक के 19 रनों की बदौलत टीम को यहं 6 विकेटों से जीत मिल गई. टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

