अल अमीरात. ओमान में हाउजैट लेजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत मोहम्मद कैफ की अगुआई में इंडिया महाराजा की जीत के साथ हुई. गुरुवार को इंडिया महाराजा ने टूर्नामेंट के आगाज मैच में मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली एशिया लॉयंस को 6 विकेट से मात दी. भारतीय टीम ने 176 रनों का लक्ष्य चार विकेट खोकर 20वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया. इस जीत में पठान भाइयों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. जहां यूसुफ पठान ने सिर्फ 40 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से 80 रन ठोक दिए वहीं इरफान ने दो विकेट लेने के अलावा 10 गेंदों पर 21 रनों की मैच विजयी पारी खेली. दर्शकों के लिए इस मैच में रावलपिंडी एक्स्रपेस शोएब अख्तर को फिर से गेंद थामे देखना भी सुखद अनुभव रहा.
उपुल थरंगा ने 66 तो कप्तान मिस्बाह उल हक ने बनाए 44 रन
दरअसल मैच में इंडिया महाराज के कप्तान मोहम्मद कैफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एशिया लॉयंस की ओर से तिलकरत्ने दिलशान और कामरान अकमल ओपनिंग पर आए. दिलशान जल्द ही पांच रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार बने. वहीं अकमल की 25 रन की पारी का अंत मनप्रीत गोनी ने उन्हें हेमंग बदानी के हाथों कैच कराकर किया. मोहम्मद हफीज 16 और मोहम्मद यूसुफ 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उपुल थरंगा और कप्तन मिस्बाह के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. थरंगा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. उन्होंने 46 गेंद की पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े. वीं मिस्बाह ने 30 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. इंडिया महाराज के लिए मनप्रीत गोनी ने 4 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए जो इरफान ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो शिकार किए.
कैफ और यूसुफ ने जोड़े 117 रन
इंडिया महाराज के लिए नमन ओझा और स्टुअर्ट बिन्नी ओपनिंग के लिए उतरे. हालांकि बिन्नी 7 रन बनाकर शोएब अख्तर का शिकार बने और थरंगा को कैच देकर चलते बने. एस. बद्रीनाथ भी बिना खाता खोले रनआउट हो गए. तो नमन ओझा भी अपनी पारी को 20 रन से ज्यादा नहीं खींच सके. उन्हें उमर गुल ने बोल्ड किया. इसके बाद का खेल कप्तान मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान के नाम रहा. दोनों ने न केवल विकेट गिरने का सिलसिला रोका बल्कि तेजी से रन भी बटोरे. चौथे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 117 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई. इस दौरान यूसुफ बेहद आक्रामक दिखे और सिर्फ 40 गेंदों में 9 चौकों व 5 छक्कों से 80 रन ठोक दिए. यूसुफ दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से 20 रन पहले रनआउट हो गए. हालांकि तब तक वो टीम को जीत के दरवाजे तक ले जा चुके थे. इसके बाद कैफ ने इरफान के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की. कैफ 37 गेंदों पर पांच चौकों से 42 रन बनाकर नाबाद लौटे तो इरफान ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की तेजतर्रारपारी खेली. एशिया लायंस के लिए शोएब अख्तर ने 4 ओवर में 21 रनदेकर एक विकेट लिया जबकि मुथैया मुरलीधरन 4 ओवर में 32 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके.