नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट एक बार फिर हाजिर है फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए. इस बार एक्शन में वर्तमान स्टार नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज नजर आएंगे. ऐसे खिलाड़ी जिनके मैदान पर होने भर से क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ जाता था. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, केविन पीटरसन, ब्रेट ली. ये तो मैदान पर उतरने वाले खिलाडि़यों का ट्रेलर है. असली पिक्चर ओमान में गुरुवार 20 जनवरी से शुरू होगी जब हाउजैट लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ये दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ जोर-आजमाइश करते दिखेंगे.
10 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट, फाइनल समेत 7 मैच होंगे
हाउजैट लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट दस दिनों तक चलेगा जिसमें फाइनल समेत सात मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले मैच में 20 जनवरी को इंडिया महाराजा और मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली एशिया लॉयंस की टक्कर होगी. ये मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. वैसे तो इंडिया महाराजा की कमान वीरेंद्र सहवाग को सौंपी गई है, लेकिन वीरू शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में मोहम्मद कैफ कप्तानी की बागडोर संभालेंगे.
हाउजैट लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का कार्यक्रम
20 जनवरी, इंडिया महाराज बनाम एशिया लायंस
21 जनवरी: वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस
22 जनवरी: वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराज
23 जनवरी : रेस्ट डे
24 जनवरी: एशिया लायंस बनाम इंडिया महाराज
25 जनवरी : रेस्ट डे
26 जनवरी : इंडिया महाराज बनाम वर्ल्ड जायंट्स
27 जनवरी: एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स
28 जनवरी, 2022: रेस्ट डे
29 जनवरी, 2022: फाइनल
एशिया लॉयंस: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल, असगर अफगान.
वर्ल्ड जायंट्स : डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जॉन्टी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मॉर्कल, मॉर्ने मॉर्कल, कोरे एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओब्रायन और ब्रैंडन टेलर.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
हाउजेट लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर किया जाएगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी. बता दें कि भारतीय दिग्गजों को फैंस मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

