सहवाग-युवराज के सामने होंगे शोएब अख्तर व अफरीदी, इस लीग में होगी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जंग

सहवाग-युवराज के सामने होंगे शोएब अख्तर व अफरीदी, इस लीग में होगी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जंग

नई दिल्ली। ओमान के लोगों में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी को बढाने के लिए, वहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को शामिल कर लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) का आयोजन किया जाने वाला है. जिसमें तीन टीम खेलती नजर आएंगी और इस लीग को रोमांचक बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. भारतीय खिलाड़ियों की अभी तक जहां एक अलग टीम इंडिया महाराजा के नाम से है. वहीं पाकिस्तानी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मिलाकर एशिया टीम का निर्माण किया गया है. इसमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज जैसे धाकड़ पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल है. जो इंडिया महाराजा का जब सामना करेंगे तो उनके सामने वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी मैदान में होंगे.

एशिया और वर्ल्ड टीमें भी आई सामने 
एलएलसी ने इंडिया महाराज टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी. जिसके बाद अब एशिया और वर्ल्ड की टीम भी सामने आ गई हैं. 20 जनवरी से एलएलसी की शुरुआत होनी है और टूर्नामेंट के मैच ओमान क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे. एशिया टीम की बात करें तो उसमें श्रीलंका के टॉप 7 खिलाड़ी जैसे कि सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालुविथराना, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलशेखर और उपुल थरंगा शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसके 9 दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एशिया की टीम से शिरकत करते नजर आएंगे.

हर्शल गिब्स, जोंटी रोड्स और ब्रेट ली भी आएंगे नजर 
इसके अलावा वर्ल्ड टीम की बात करें तो उसमें ब्रेट ली, केविन पीटरसन, हर्शल गिब्स, डैरेन सैमी और जोंटी रोड्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. इस तरह दिग्गज खिलाड़ियों के जुड़ने से लीग का रोमांचक स्तर काफी बढ़ गया है और अब फैंस अपने चेहते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान में देखने को व्याकुल हैं.

एशिया टीम: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चामिंडा वास, रोमेश कालूविथाराना, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलशेखरा, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज , उमर गुल और असगर अफगान

 

विश्व: डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन और ब्रेंडन टेलर

 

इंडिया महाराजा: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी