लेजेंड्स लीग में खेलेंगे शोएब अख्‍तर और जयसूर्या, भारतीय टीम का ऐलान जल्‍द

लेजेंड्स लीग में खेलेंगे शोएब अख्‍तर और जयसूर्या, भारतीय टीम का ऐलान जल्‍द

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा दिखाते नजर आएंगे. उनके लिए अगले साल ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ खेली जानी है. जिसमें अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और सनत जयसूर्या का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हुआ हैं जो अगले महीने शुरूआती सीजन में एशिया लायंस की टीम के लिए खेलेंगे. इसके अलावा भारतीय टीम और रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड टीम का ऐलान भी जल्द ही होगा.

 

एशिया लायंस की टीम में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं.

 

तीन टीमों के बीच होगी लीग 
यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी. एशिया लायंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा. पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं, जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी. अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा.’’

 

ओमान क्रिकेट के लिए बड़ा मौका 
लेजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड समेत अन्‍य देशों के पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे. रवि शास्‍त्री ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अपना कार्यकाल खत्‍म होने के बाद इस लीग के कमिश्‍नर के तौर पर कमान संभाली थी. ओमान क्रिकेट के चेयरमैन पंकज खिमजी ने कहा था कि लेजेंड्स लीग का आयोजन करना ओमान के लिए सम्‍मान की बात है. ये ओमान क्रिकेट के लिए बड़ा मौका है. ओमान में इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर क्रिकेट सितारों की मौजूदगी नहीं रही. मुझे पूरी उम्‍मीद है कि ये एक शुरुआत है. और इससे ओमान क्रिकेट के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.

 

जनवरी में होगा पहला सीजन
लीग का पहला सीजन जनवरी 2022 में ओमान में खेला जाएगा. सभी मुकाबले अल अमीरात क्रिकेट स्‍टेडियम में होंगे. हाल ही में खत्‍म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप में यूएई के साथ ओमान संयुक्‍त मेजबान था. अपनी तरह की इस अनोखी लीग में क्रिकेट जगत के कई पूर्व सितारे मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.