शोएब अख्‍तर, जयसूर्या से लेकर मुरलीधरन तक बिखेरेंगे जलवा, लेजेंड्स लीग 20 जनवरी से, भारतीय टीम का हाल ऐसा

शोएब अख्‍तर, जयसूर्या से लेकर मुरलीधरन तक बिखेरेंगे जलवा, लेजेंड्स लीग 20 जनवरी से, भारतीय टीम का हाल ऐसा

नई दिल्ली। वर्तमान में खेल रहे क्रिकेटर्स को तो हम मैदान पर देख ही रहे हैं तो वहीं फैंस की चाहत रिटायर्ड दिग्गज क्रिकेटर्स को भी खेलते हुए देखने को होती है. ऐसे में फैंस का ये सपना इसी महीने सच होने वाला है क्योंकि लेजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जनवरी से होने वाली है. सभी मैच ओमान के मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. लेजेंड्स लीग में कुल दो राउंड और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां हर मैच के बीच खिलाड़ियों को तीन दिन का आराम दिया जाएगा.

टूर्नामेंट के हर दो राउंड में तीन गेम खेले जाएगा. पहले गेम में इंडिया लेजेंड्स की टक्कर एशिया लॉयन्स के साथ होगी. टूर्नामेंट की तीसरी टीम यहां वर्ल्ड जाएंट्स होगी जिसमें रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के खिलाड़ी शामिल होंगे.  तीनों टीमों को एक दूसरे से दो बार भिड़ना होगा. यहां एक और बात ध्यान देने वाली ये है कि, मैच की शुरुआत रात के 8 बजे से होगी.


एशिया लॉयन्स की टीम का ऐलान
एशिया लॉयन्स की टीम का ऐलान हो चुका है तो वहीं बाकी की दो टीमों का ऐलान होना बाकी है. इस लीग में शोएब अख्तर, शाहीद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास और दिलशान जैसे दिग्गज एशिया टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. 


भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लेजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा. पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी.