नई दिल्ली। ओमान की राजधानी मस्कट में HOWZAT लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा है. इस लीग में इमरान ताहिर वर्ल्ड जांयट्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन इमरान ताहिर को लेजेंड्स लीग क्रिकेट छोड़कर जाना पड़ेगा. क्योंकि 27 जनवरी से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के नए सीजन की शुरुआत होने जा रहे हैं. इस वजह से अब इमरान ताहिर लेजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते नहीं देखेंगे. इमरान पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान टीम की तरफ से खेलते हैं. मुल्तान सुल्तान का मुकाबला 27 जनवरी को कराची किंग्स से कराची के मैदान पर खेला जाएगा. पीएसएल पूरे 1 महीने तक चलेगा. इसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी और 28 फरवरी तक खेला जाएगा.
इमरान ताहिर का कमाल
HOWZAT लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में शनिवार शाम को हुए मुकाबले में वर्ल्ड जाएंट्स ने इमरान ताहिर की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया महाराजा को तीन विकेट से हराया था. इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाएंट्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे वर्ल्ड जाएंट्स ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वर्ल्ड जाएंट्स की तरफ से इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 27 गेंदों में 53 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन उसके बाद टीम में कोई भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इस मैच में वर्ल्ड जाएंट्स की तरफ से इमरान ताहिर ने पहले गेंदबाजी से कमाल दिखाया और 3 विकेट चटकाए. गेंदबाजी के बाद जब इमरान ताहिर को बल्ले से अपना दम दिखाने का मौका मिला तो वह उस पर भी खरे उतरे. इमरान ताहिर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 52 रन ठोके. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई. इंडिया महाराजा के नमन ओझा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिन्होंने तूफानी शतक जड़ा और 69 गेंद में 140 रन की पारी खेली थी.
इमरान ताहिर का करियर
इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट मैच खेले और 57 विकेट चटकाए हैं. वहीं 107 वनडे में 173 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और 38 टी20 मुकाबलों में 15.05 के औसत से 63 विकेट लिए है. साथी इमरान ताहिर ने पाकिस्तान सुपर लीग में 27 मैच खेले जिसमें 17.48 के औसत से से 37 विकेट चटकाए है.