Maharaja T20 : 20 रन में गिरे 5 विकेट, फिर हुआ करिश्मा, टी20 करियर में कुल 8 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिला दी हैरतअंगेज जीत

 Maharaja T20 : 20 रन में गिरे 5 विकेट, फिर हुआ करिश्मा, टी20 करियर में कुल 8 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिला दी हैरतअंगेज जीत

भारत के बेंगलुरु में खेली जाने वाली महाराज टी20 (Maharaja T20) लीग में 9वें नंबर के एक खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचा डाला. 176 रनों के टारगेट का चेस करते हुए शिवमोग्गा लायंस (Shivamogga Lions) के एक समय 20 रन पर 5 विकेट यानि 19 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 39 रन के स्कोर तक पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी कप्तान श्रेयस गोपाल ने जहां फिफ्टी जड़ी. वहीं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए  एचएस शरत, जिन्होंने पिछले 9 टी20 मैचों में सिर्फ 8 रन बनाए थे. उन्होंने 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर लायंस को एक गेंद पहले ही जीत दिला डाली.

 

गुलबर्ग ने बनाए 175 रन 

 

बेंगलुरु के मैदान में लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके जवाब में गुलबर्ग मिस्टिक की शुरुआत सही नहीं रही और 24 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. तभी आदर्श प्रज्वल ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 43 रनों की पारी खेली. जबकि उनके साथ आर समरन ने भी 28 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 40 रन बनाए. जिससे गुलबर्ग ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 175 रन बनाए. लायंस की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट क्रान्ति कुमार ने लिए.

 

9वें नंबर के बल्लेबाज ने पलटा मैच 


176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही. उनकी टीम का पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर गिरा. जिसके बाद देखते ही देखते 20 रन के भीतर लायंस के 39 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए थे. यहां से लायंस का जीतना नामुमकिन लग रहा था. तभी नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले कप्तान श्रेयस गोपाल क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 37 गेंदों में चार  चौके व दो छक्के से 52 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. इसके बाद अंत में नंबर 8 के बल्लेबाज शिवराज ने जहां 17 गेंदों में तीन चौके और छक्के से 27 रन नाबाद बनाए तो नंबर 9 के बल्लेबाज शरत ने 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 31 रनों की पारी खेलते हुए छक्का मारकर हारे हुए मैच में जीत दिला डाली. जिससे लायंस की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट पर 179 रन बनाए और उनकी टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह

World Cup 2023 से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ODI टीम में संन्यास के बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली एंट्री