T20 : भारतीय ओपनर ने 6 छक्के से जड़ा दमदार शतक, बेंगलुरु की टीम को 10 रन से दिलाई जीत

 T20 : भारतीय ओपनर ने 6 छक्के से जड़ा दमदार शतक, बेंगलुरु की टीम को 10 रन से दिलाई जीत

भारत में खेली जाने वाली महाराजा टी20 (Maharaja T20 Trophy) लीग में टीम इंडिया के लिए कभी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal Century) ने अब दमदार शतक जड़ डाला है. भारत के लिए साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पिछला टेस्ट मैच खेलने वाले मयंक ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters vs Mysuru Warriors) की टीम से खेलते हुए 57 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 105 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए. इसके बाद मैसूर वॉरियर्स को 8 विकेट पर 202 रनों पर रोक मयंक की टीम बेंगलुरु ने 10 रनों से मैच को अपने नाम कर डाला.

 

मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक

 

बेंगलुरु के मैदान में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके बाद ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल ने शुरू से आकर्षक शॉट्स लगाए और 31 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 50 रन पूरे कर डाले थे. जबकि इसके बाद भी उन्होंने बल्ले से कहर बरपाना जारी रखा और नंबर तीन पर आने वाले डीगा निश्चल के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. तभी निश्चल 25 गेंदों में दो चौके से 29 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर मयंक ने 57 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के से 105 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. जिससे बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 212 रन बनाए.

 

मोहसिन खान ने चटकाए चार विकेट

 

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैसूर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए एसयू कार्तिक ने 30 गेंदों में छह चौके और छह छक्के से 70 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि अन्य ओपनर आर. समर्थ ने 16 गेंदों में चार चौके और एक चौके से 35 रन बनाए. इन दोनों के बीच ओपनिंग में 60 रनों की साझादरी हुई. लेकिन इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. कप्तान करुण नायर 34 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 32 रन ही बना सके. जिससे मैसूर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी और उसे 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु की टीम के लिए चार ओवर में 35 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट मोहसिन खान ने लिए.   

 

ये भी पढ़ें :- 

Neeraj Chopra : वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक थ्रो से नीरज चोपड़ा ने किए दो कमाल, फाइनल के साथ पेरिस ओलिंपिक में बनाई जगह

Asia Cup 2023 से पहले दमदार फिटनेस के साथ लौटे विराट कोहली, यो-यो टेस्ट में उड़ाया धुंआ