टेस्ट क्रिकेट के 149 सालों के इतिहास में अब तक सिर्फ 27 बल्लेबाजों ने ही तिहरा शतक लगाया है. भारत के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) का नाम इनमें शामिल है. लेकिन ये बल्लेबाज फिलहाल टीम इंडिया से कोसों दूर है. कर्नाटक (Karnataka) के दिग्गज बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे गुमनाम बल्लेबाज कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले करुण दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे. ये कारनामा उन्होंने आज से 6 साल पहले साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और फिर तीन साल बाद ये बल्लेबाज सेलेक्टर्स की रडार से बाहर हो गया. लेकिन अब एक बार फिर करुण चर्चा में हैं. जी हां, महाराजा टी20 में इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया.
हुबली के खिलाफ हल्ला बोल
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर हुबली टाइगर्स को 10 विकेट से हरा दिया. मैसूर की टीम यहां 141 रन का पीछा कर रही थी. नायर ने निहाल उल्लाल के साथ पारी की शुरुआत की और तबाही माच दी. नायर ने यहां हुबली टाइगर्स के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. हुबली में अभिमन्यु मिथुन जैसे भी अनुभवी गेंदबाज थे लेकिन कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाया.
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने शुरुआत धीमी की लेकिन चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर जैसे ही छक्का जड़ा उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. नायर ने 52 गेंद पर 91 रन बना डाले. इस तरह मैसूर ने 15.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. अपनी पारी में नायर ने कुल 11 चौके और तीन छक्के जड़े. नायर ने 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
महाराज टी20 ट्रॉफी में नायर के 91 रन की बदौलत अब ये बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. नायर ने तीन पारी में 155.69 की स्ट्राइक रेट और 61.50 के एवरेज के साथ कुल 123 रन बनाए हैं. हुबली टाइगर्स की बात करें तो सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने 20 के पार रन बनाए. इसमें लवनिथ सिसोदिया ने सबसे ज्यादा 38, लियान खान ने 26 और तुषार सिंह ने 36 रन बनाए. वहीं मैसूर की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.