मयंक अग्रवाल के साथ किया ओपन, अंत तक नाबाद रहकर कूट डाले 105 रन, चौकों- छक्कों से मचाया कोहराम

मयंक अग्रवाल के साथ किया ओपन, अंत तक नाबाद रहकर कूट डाले 105 रन, चौकों- छक्कों से मचाया कोहराम

महाराजा टी20 (Maharaja T20) में बल्लेबाजों का बवाल देखने को मिल रहा है. 20वें मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) और शिवामोगा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के बीच मुकाबला था जहां एक बार फिर युवा बल्लेबाज का कहर देखने को मिला. इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु में ऐसी आंधी उड़ाई की शिवामोगा के गेंदबाज देखते रह गए. हम यहां एलआर चेतन की बात कर रहे हैं जिन्होंने अकेले दम पर शतक जड़ा और नाबाद रहकर टीम को बड़े स्कोर तक ले गए. नतीजा ये रहा कि, शिवामोगा की टीम सिर्फ 166 रन ही बना पाई. और ब्लास्टर्स ने इस मैच पर 25 रन से कब्जा कर लिया.

 

छा गए चेतन
बेंगुलरु ब्लास्टर्स ने यहां पहले बल्लेबाजी की. टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ एलआर चेतन ने पारी की शुरुआत की लेकिन 10 रन पर ही टीम का पहला विकेट गिरा और मयंक 1 रन पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अनीष भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने. शिवकुमार रक्षित से कुछ उम्मीदें थीं लेकिन वो भी 6 रन पर आउट हो गए. ऐसे में पूरा जिम्मा युवा बल्लेबाज चेतन पर आ गया. चेतन ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और लगातार बड़े शॉट खेलते गए. चेतन ने पहले तो अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 53 गेंदों पर 100 रन बनाकर कहर ला दिया.

 

चेतन ने ग्राउंड के हर तरफ शॉट लगाए. उन्होंने 55 गेंदों पर कुल 105 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहकर टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन तक पहुंचा दिया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 190.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कुल 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं दूसरे छोर से अनिरुद्ध जोशी ने उनका पूरा साथ दिया. जोशी ने भी 28 गेंद पर 54 रन बनाए और 4 चौके और 3 छक्के की मदद से चेतन का पूरा साथ दिया. इस तरह टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया.  चेतन ने महाराजा टी20 का तीसरा शतक जड़ा. इससे पहले इससे पहले मयंक अग्रवाल और आरए पाटिल ये कारनामा कर चुके हैं.

 

शिवामोगा के बल्लेबाज रहे फेल
ओपनर रोहन कदम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन दूसरे बल्लेबाज उनका साथ छोड़ते चले गए. कदम ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए और 39 गेंदों पर ये कारनामा किया. वहीं सिर्फ कृष्णमूर्ति सिद्दार्थ ने ही 25 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 166 रन ही बना पाई. हालांकि गेंदबाजी में बेंगलुरु की तरफ से जिस एक गेंदबाज ने कमाल किया वो टी प्रदीप थे. प्रदीप ने कमाल का स्पेल फेंका और 4 ओवरों में 28 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए.