केपीएल में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 16 बॉउंड्री के सहारे 49 गेंदों में जड़ा शतक

केपीएल में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 16 बॉउंड्री के सहारे 49 गेंदों में जड़ा शतक

भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल में भी मयंक अग्रवाल का बल्ला खामोश ही रहा था पर अब कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) में उनका बल्ला सर चढ़कर बोल रहा है. कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शिवमोगा स्ट्राइकर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर अपनी टीम को 9 विकेटों से जीत दिलाई.

मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक

मयंक अग्रवाल ने 49 गेंदों में 208 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े. मयंक केपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले गुलबर्ग मिस्टिक्स के रोहन पाटिल ने गुरुवार को मैसूर वॉरियर के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला शतक बनाया. मंयक ने इस टूर्नामेंट के 4 पारियों में 241 रन बना चुके हैं.

 

बेगलुरु ब्लास्टर्स आसानी से जीता

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. चेतन ने 15 गेंदों में तेज खेलते हुए 34 रन बनाए. उसके बाद बेंगलुरु ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. मयंक अग्रवाल ने नाबाद 102 और अनीष ने नाबाद 35 रन बनाए.