एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अब कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में तेज तर्रार शतक जड़कर अपनी टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) को फाइनल का टिकट दिलवाया. मयंक ने 61 गेंदों पर 112 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के ठोके. अब उनकी ही टीम के खिताब हासिल करने की संभावनाओं को मजबूत माना जा रहा है.
मयंक ने बरसाए 6 छक्के
गौरतलब है कि महाराजा T20 ट्रॉफी के क्वालीफायर 1 में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) का सामना गुलबर्ग मिस्टिक (Gulbarga Mystics) से था. जिसमें गुलबर्ग मिस्टिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. बेंगलुरु की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल शुरू से लेकर अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 61 गेंदों पर ताबड़तोड़ 112 रनों की पारी 183.60 के स्ट्राइक रेट से खेल डाली. मयंक के अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज चेतन ने भी 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के से 80 रनों की पारी खेली. इस तरह दोनों के बीच 162 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिससे बेंगलुरु की टीम ने निर्धारति 20 ओवर में तीन विकेट 227 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया.
पाटिल का शतक गया बेकार
इस तरह 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्ग की टीम के भी सलामी बल्लेबाज रोहन पाटिल ने शानदार शतक जड़ा. मगर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. जिसके चलते उनकी टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुलबर्ग की तरफ से रोहन ने 49 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों से 108 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. इसके चलते गुलबर्ग की पूरी टीम 18.2 ओवर में 183 रन बना ऑलआउट हो गई. बेंगलुरु की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट रोनित मोरे ने चटकाए. इस तरह मयंक की टीम फाइनल में पहुंच गई.