MLC 2023: नाइट राइडर्स की फजीहत, MI New York के आगे पूरी टीम 50 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई से पहले निपटे, एमआई ने 105 रन से धोया

MLC 2023: नाइट राइडर्स की फजीहत, MI New York के आगे पूरी टीम 50 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई से पहले निपटे, एमआई ने 105 रन से धोया

मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket) में एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) को 105 रन की करारी शिकस्त दी. 155 रन का पीछा करते हुए सुनील नरीन की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स की टीम 50 रन पर ढेर हो गई. वह पूरे 20 ओवर तक भी नहीं टिक सकी और 13.5 ओवर में उसका बोरिया-बिस्तर बंध गया. न्यूयॉर्क ने टिम डेविड के नाबाद 48 रन के बूते आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था. यह नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार है. उसे उद्घाटन मैच में टैक्सस सुपर किंग्स ने पीटा था.

 

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स का केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. यह बल्लेबाज उन्मुक्त चंद रहा जिन्होंने 26 रन बनाए. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर नाइट राइडर्स के लिए छह रन रहा जो नौवें नंबर पर उतरे एडम जैंपा ने बनाया. चार बल्लेबाजों का तो खात तक नहीं खुला. पूरी पारी में महज एक छक्का लगा और केवल दो चौके आए. 50 रन मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर है.

 

उन्मुक्त चंद ने किया मुकाबला

 

रनों का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स की हालत पहले ओवर से ही पतली हो गई. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल खाता खोले बिना फिरकी बॉलर नोस्ठुस केनइगे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. तीसरे ओवर में चार गेंद में राइली रुसो (2) और नीतिश कुमार (0) चलते बने. ये दोनों कगिसो रबाडा का शिकार हुए. जसकरण मल्होत्रा ने पांच रन बनाए. वे केनइगे के दूसरे शिकार बने. भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद एक छोर थामकर डटे रहे लेकिन रन बनाना मुश्किल रहा.

 

 

आखिरकार 26 रन बनाकर वे पोलार्ड की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे. उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. आंद्रे रसेल (2), सुनील नरीन (2) भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. बोल्ट ने लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर नाइट राइडर्स की पारी का अंत किया.  न्यू यॉर्क ने पांच गेंदबाज आजमाए और सभी को दो-दो विकेट मिले.

 

न्यू यॉर्क को डेविड ने बचाया

 

गेंदबाजों की मददगार पिच पर न्यूयॉर्क का टॉप ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज में रन जुटाने की कोशिश की और दो चौकों व एक छक्के से 15 रन बनाए लेकिन तुरंत ही लौट गए. शायन जहांगीर (4), मोनांक पटेल (4), हम्माद आजम (8) और कप्तान काइरन पोलार्ड (5) दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. इससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन हो गया. निकोलस पूरन ने अपनी छवि से अलग खेल दिखाते हुए 38 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 37 गेंद खेली और एक चौका व दो छक्के लगाए.

 

18 ओवर के बाद न्यू यॉर्क की टीम आठ विकेट पर 120 रन बनाकर जूझ रही थी. ऐसे में टिम डेविड टीम के तारणहार बने. उन्होंने 21 गेंद में चार छक्के व इतने ही चौके लगाकर विस्फोटक तरीके से 48 रन बनाए. 19वें ओवर में उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को एक छक्का और दो चौके लगाकर 15 रन बटोरे. आखिरी ओवर आंद्रे रसेल ने फेंका और इसमें डेविड ने दो छक्के मारे तो एक सिक्स ट्रेंट बोल्ट ने जड़ा. नाइट राइडर्स की ओर से अली खान, एडम जैंपा और कॉर्न ड्राई को दो-दो विकेट मिले. 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़ और उनके साथी, 5 महीनों में तीसरी बार लेंगे ब्रेक, जानिए कौन होगा मुख्य कोच
50 रन पर आधी टीम निपटी तो ड्वेन ब्रावो ने मचाया कोहराम, 7वें नंबर पर उतरकर कर दी छक्कों की बारिश फिर भी हार गए सुपर किंग्स
Indian Future Captain: भारतीय टीम में हो गए 4 कप्तान... रोहित के बाद कौन होगा दावेदार?