अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपने बल्ले से बवाल काट दिया. वेड ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की तरफ से खेलते हुए 41 गेंदों में 78 रन ठोक डाले. जिससे उनकी टीम ने 212 रन बनाए. इसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे तीसरे मैच में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम 6 टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर आ गई है.
मैथ्यू वेड ने बल्ले से मचाया धमाल
डलास में खेले जाने वाले लीग के 8वें मैच में सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए 35 साल के मैथ्यू वेड ने बल्ले से तबाही मचा डाली. वेड ने 41 गेंदों में सात चौके और 5 छक्के से 78 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले कोरी एंडरसन ने 20 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के जड़कर तेजी से 39 रन बना डाले. जिससे सैन फ्रांसिस्को ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर तीन विकेट एडम जैम्पा ने चटकाए.
रसेल की तूफानी पारी भी नहीं आई काम
213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और उन्मुक्त चंद ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद जेसन रॉय 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के से 45 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उन्मुक्त चंद भी 17 गेंदों में दो चौके से 20 रन ही बना सके. नाइट राइडर्स के लिए अंत में आंद्रे रसेल ने 26 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के से 42 रनों की नाबाद पारी खेली. मगर वह भी बड़े स्कोर के आगे टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-