जेसन रॉय हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था. रॉय अब अमेरिकी की मेजर लीग का हिस्सा बनेंगे और मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगे. रॉय एलए नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब जेसन रॉय जैसा मामला सामने देखने को मिला है. हालांकि रॉय कोलकाता नाइट राइडर्स के इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जो लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. उनके अलावा केकेआर के तीन और खिलाड़ी इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनेंगे.
केकेआर के खिलाड़ी भी बनेंगे हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार एलए नाइट राइडर्स जेसन रॉय के साथ सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन को भी अपनी टीम के भीतर शामिल करेगी. इससे टीम मजबूत होगी और ट्रॉफी उठाने की टीम सबसे बड़ी दावेदार बन सकती है. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल काफी लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं. जबकि ILT20 में वो अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं.
ये खिलाड़ी हैं टीम में शामिल
नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, हम MLC के डेब्यू सीजन के लिए एक मजबूत टीम उतारना चाहते हैं और दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस के लिए उत्साह का मजा दोगुना करना चाहते हैं. नाइट राइडर्स की टीम अब अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है.
टीम में एडम जम्पा, मार्टिन गप्टिल, जसकरन मल्होत्रा और अली खान शामिल हैं. मल्होत्रा वो खिलाड़ी हैं जो 6 गेंद पर 6 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा टीम में अली शेख ( अमेरिकी), भास्कर यादरम (वेस्टइंडीज), कॉर्ने ड्राई ( साउथ अफ्रीका), नीतीश कुमार (कनाडा), सैफ बदर (पाकिस्तान) और शैड्ले वान शालविक (साउथ अफ्रीका) का नाम शामिल है. MLC 2023 कुल 6 टीमों के बीच 13 जुलाई से 30 जुलाई डालास टेक्सस में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
11 बॉल का आखिरी ओवर जिसमें एक गेंद पर बने 18 रन, मुंबई इंडियंस से निकले बल्लेबाज ने उड़ाई मौज
भारत में सीरीज नहीं जीतकर भी कैसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मिली मदद, कोच ने अब बताई राज की बात